विशेष रिपोर्ट | : “हल्दूचौड़ में बजेगा कला–संस्कृति का महासंग्राम : पंखुड़ियाँ महोत्सव-2025 का ग्रैंड फिनाले 20–21 दिसम्बर को”

ख़बर शेयर करें

 

देशभर के कलाकारों का होगा महामुकाबला, सेलिब्रिटी जज और सुपरहिट परफ़ॉर्मेंस बनाएंगे माहौल रोमांचक

हल्दूचौड़/हल्द्वानी।
क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाले पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने इस वर्ष अपने बहुचर्चित व प्रतिष्ठित पंखुड़ियाँ महोत्सव-2025 (सीजन-15) की तिथियों का ऐलान कर दिया है। बुधवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले का आयोजन 20 दिसम्बर (शनिवार) दोपहर 2 बजे से तथा 21 दिसम्बर (रविवार) प्रातः 10 बजे से आदर्श प्राथमिक पाठशाला (श्री रामलीला मैदान), मुख्य चौराहा हल्दूचौड़ में भव्य रूप से किया जाएगा।

पूरे भारत के कलाकार, हल्दूचौड़ बनेगा सांस्कृतिक राजधानी

संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष का महोत्सव कई दृष्टियों से ऐतिहासिक होने जा रहा है।
हल्दूचौड़ के अलावा हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, बिजनौर, खटीमा, शक्तिफार्म, सितारगंज, देहरादून, पंतनगर, लालकुआँ और दिल्ली के कलाकार अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ताज़ा बड़ा अपडेट : प्रशासन सख्त मोड में “सरकारी भूमि पर कब्जा कराने वालों पर अब कसेगा शिकंजा , SSP मंजुनाथ टीसी की कड़ी चेतावनी”

यह महोत्सव उत्तराखंड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतिभा संग्राम माना जाता है, जिसमें केवल एक बार ऑडिशन शुल्क लिया जाता है और उसके बाद सीधा ग्रैंड फिनाले में दौड़ होती है।

62,000 रुपए की पुरस्कार राशि, ट्रॉफी और आकर्षक उपहार

प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के बीच 62,000 रुपए की कुल पुरस्कार राशि, आकर्षक ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और विशेष उपहार प्रदान किए जाएंगे।
कई प्रतिभागी वर्षभर इस फिनाले की प्रतीक्षा करते हैं और इसे अपने करियर का निर्णायक मंच मानते हैं।

सांस्कृतिक धमाका  मॉडलिंग, डांस, सिंगिंग और पारंपरिक परिधान की शानदार प्रतियोगिताएँ

मिस्टर एवं मिस उत्तराखंड (मॉडलिंग)

युवाओं में इस प्रतियोगिता की अलग ही धूम रहती है।

क्वीन ऑफ कुमाऊं (कुमाऊनी परिधान)

पारंपरिक कुमाऊनी परिधान की सौम्यता और आभा का विशिष्ट प्रदर्शन।

यह भी पढ़ें 👉  “खुशियों का उत्सव: सुयाल परिवार में नए जीवन का आगमन  सम्मानित सीईओ अजय गुप्ता सहित सभी अतिथियों ने दिया आशीर्वाद”

वॉइस ऑफ उत्तराखंड और वॉइस ऑफ कुमाऊँ

गायन क्षेत्र में प्रतिभा का चमकदार मंच—बन सकते हैं उत्तराखंड के अगली पीढ़ी के सिंगिंग आइकॉन। इंडियाज बिगेस्ट डांस, उत्तराखंड बेस्ट डांसर, लिटिल चेम्प
बॉलीवुड, क्लासिकल, अर्बन, कंटेम्परेरी, पंजाबी व उत्तराखंडी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियाँ होंगी।

सेलिब्रिटी जज और कलाकार बढ़ाएंगे कार्यक्रम की रौनक

महोत्सव में लोकप्रिय सेलिब्रिटी जज रिंकू जाज (डांस इंडिया डांस/डांस प्लस फेम) उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ—

कुमाऊनी फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री हर्षिता कोहली, हास्य कलाकार अमित भट्ट (मोहन दा), मिमिक्री कलाकार अनिल भटनागर, हास्य कलाकार अनिल अरोरा,
लोकप्रिय गायक निर्मल जोशी
भी अपने प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। 4 से 13 वर्ष तक के बच्चों के लिए ‘उत्तराखंड सुपर मॉडल – किड्स फैशन शो’

बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के लिए विशेष कैटवॉक और फैशन शो आयोजित किया जाएगा।

सुपर मॉम प्रतियोगिता : मंच पर चमकेंगी प्रतिभाशाली माताएँ

यह भी पढ़ें 👉  “बनभूलपुरा में पुलिस का महाएक्शन मोड : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले फ्लैग मार्च, कानून तोड़ने वालों को कड़ी चेतावनी”

पहली बार माताओं के लिए आयोजित सुपर मॉम सोलो डांस प्रतियोगिता महोत्सव का नया आकर्षण बनेगी।

15 वर्षों से समाजसेवा, संस्कृति और शिक्षा का संगम

रिम्पी बिष्ट ने बताया कि पंखुड़ियाँ संस्था पिछले 15 वर्षों से—
समाजसेवा, शिक्षा, दिव्यांग कल्याण, परंपरागत संस्कृति, रक्तदान, प्लास्टिक उन्मूलन, पौधारोपण, चिकित्सा शिविर, नशामुक्ति अभियान, स्कूली बैग वितरण, निर्धन कन्याओं की सहायता, हरेला, कविता, नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं सहित अनगिनत जनहित कार्यों को निरंतर करती आ रही है।

समिति के सभी पदाधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में—
योगेश बुधलाकोटी, सुमित बिष्ट, नवनीत चौहान, डॉली अग्रवाल, कौस्तुभ चंदोला, पवन पाठक, गंगा राणा, राजेन्द्र प्रसाद, पंकज गोस्वामी, मेघा त्रिपाठी, नेहा बिष्ट, दीपांशु जोशी, गिरीश सिंह खाती
उपस्थित रहे।
संगठन मंत्री डॉली अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों से सपरिवार महोत्सव में आने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।

 

✍️ विशेष संवाददाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad