उपजिलाधारी पहुंची श्रीलंका टापू, सुनी समस्यायें, दिये आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/उपजिलाधिकारी (न्यायिक) हल्द्वानी, श्रीमती रेखा कोहली द्वारा मंगलवार को तहसील लालकुआँ अन्तर्गत दूरस्थ क्षेत्र श्रीलंका टापू (बिन्दुखत्ता) का वन विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जल संस्थान, खाद्य आपूर्ति विभाग, बाल विकास विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आगामी मानसून के दृष्टिगत भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान खाद्य पूर्ति निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि अगस्त माह तक का राशन वितरित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि तीन माह की जीवन रक्षक औषधियां आवश्यक मात्रा में उपलब्ध करा दी गयी हैं।
क्षेत्रवासियों द्वारा श्रीलंका टापू में यथाशीघ्र विद्युत आपूर्ति कराये जाने का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त गौला नदी से हो रहे भूकटाव को रोकने हेतु तटबन्ध बनाये जाने तथा श्रीलंका टापू से डोराडाम तक बने क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने की मांग की गयी। इस सम्बन्ध में
उपजिलाधिकारी द्वारा वन क्षेत्राधिकारी गौला को आगणन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  संसार की इस पवित्र नगरी से था नीम करोली महाराज का अद्भूत नाता, यही दिया नश्वर देह को विराम

भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी डा० लव पाण्डे द्वारा बताया गया कि कुल 57 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया तथा पशु चिकित्साधिकारी हिमांशु धर्मशक्तू द्वारा अवगत कराया गया कि छोटे एवं बड़े कुल 72 पशुओं को दवा का वितरण किया गया। जन समस्या सुनने के उपरान्त उपजिलाधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्रवासियों के साथ काली माता के मन्दिर में पूजा अर्चना कर भण्डारे में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं से प्रयागराज के लिए 20 जून से रेल सेवा होगी शुरू: अजय भट्ट

भ्रमण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डा० लव पाण्डे, डा० ऋचा शुक्ला, डा० किशना गुप्ता पशुचिकित्साधिकारी डा० हिमांशु धर्मशक्तू, चन्दन सिंह अधिकारी-वन क्षेत्राधिकारी, श्रीमती मनीषा आर्या-सुपरवाईजर बाल विकास, राजेश जोशी-अपर सहायक अभियन्ता लो०नि०वि०, अविनाश दानू-अपर सहायक अभियनता सिंचाई विभाग, राहुल चौहान – कनिष्ठ अभियन्ता जल संस्थान, मोहित कठायत-पूर्ति निरीक्षक खाद्य विभाग, मोहित बोरा-रजिस्ट्रार कानूनगो, मनोज- राजस्व निरीक्षक, राजेश यादव-पशुधन प्रसार अधिकारी, विरेन्द्र चन्द्र एवं लक्ष्मी नारायण यादव राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित रहे।

Ad