एवरग्रीन पब्लिक स्कूल पहुंचने पर अजय भट्ट का किया जोरदार स्वागत

ख़बर शेयर करें

 

अजय उप्रेती/ लालकुआँ
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा नैनीताल सीट से सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट ने भरोसा दिलाया है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े समस्त स्कूलों में एनसीसी पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा श्री भट्ट आज यहां एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में स्कूल प्रबंधन एवं उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में जन अपेक्षाओं पर खरा उतारते हुए हर संभव कार्य किए हैं उन्होंने कहा कि जनता की ही ताकत से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे बड़े सौभाग्य की बात यह है कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की ओर से बोलने का अवसर प्रदान किया गया ऐसा करके प्रधानमंत्री ने पूरे नैनीताल संसदीय क्षेत्र के लोगों का सम्मान बढ़ाया है

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विकास के अनेक कार्य किए गए और आने वाले कार्यकाल में भी वे विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक एलडी पाठक सौरभ पाठक गौरव पाठक समेत स्कूल के प्रधानाचार्य एवं समस्त टीचर्स ने एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को एनसीसी एयर विंग की मान्यता प्रदान किए जाने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया अजय भट्ट का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से एडवोकेट राजीव मोहन बिरखानी वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चंद्र अग्रवाल समाज सेवी गोपाल जोशी सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी देवेंद्र बिष्ट देबू भाई दीपक जोशी कमलेश भट्ट रोहित बिष्ट रमा तिवारी दीपक राठौड़ कैलाश भगत राजेंद्र पाठक समेत अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad