चर्चा चौराहों की- कैसा हो अपना अगला विधायक
++++++++++++++++++++
लालकुआं विधान सभा क्षेत्र में सर्वमान्य नेता के रूप में लोकप्रिय हैं बिन्दुखत्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष सूबेदार कुन्दन सिंह मेहता
*********”***************
+ समाज के सभी वर्गों तक जमीनी पकड़ के चलते अगले विधानसभा चुनावों में दर्ज करेंगे दमदार उपस्थिति
+ बीस वर्षों की कड़ी मेहनत एवं निःस्वार्थ समाज सेवा के जरिये श्री मेहता ने क्षेत्रभर में बनाई है एक अलग पहचान
+ 28 वर्षों तक सेना में सेवा देने के बाद से लगातार जरूरतमन्दों के लिए करते आ रहे हैं काम
—————————————-
लालकुआ ( नैनीताल ), उत्तराखण्ड राज्य विधान सभा के पिछले चुनावों में अत्यधिक हॉट सीट मे शुमार रही लालकुआं विधानसभा सीट पर हर बार की तरह एक बार फिर जगह-जगह चर्चा-परिचर्चाओं का दौर शुरु हो चला है।
बेशक! राज्य की अगली विधान सभा के लिए होने वाले चुनावों में अभी काफी समय बॉकी है, लेकिन सम्भावित प्रत्याशियों की सक्रिय गतिविधियों के मद्देनजर आम जनता के बीच भी अपनी पसन्द व अपने मु्द्दों को लेकर यत्र-तत्र चुनावी चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। चाय की दुकानों से लेकर चौराहों तक लोगों को गरमा-गरम बहस के साथ चर्चाएं करते देखा जा सकता है।
” शैल शक्ति ” समाचार पोर्टल द्वारा आम जन- चर्चाओं का हिस्सा बनते हुए अगले विधान सभा चुनावों में दमदार किन्तु सम्भावित प्रत्याशियों की लोकप्रियता, उनकी सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठभूमि के साथ- साथ सामाजिक सरोकारों को लेकर उनके कार्य- व्यवहार एवं क्षेत्रीय विकास को लेकर उनके विजन को समझने तथा लोगों तक पहुंचाने का अभियान आरम्भ किया गया है ।
अभियान के मौजूदा चरण में शैल शक्ति की ग्राउण्ड टीम द्वारा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बेहद दमदार, सरल किन्तु सर्वमान्य नेता के रूप में लोकप्रिय ,पूर्व सूबेदार कुन्दन सिंह मेहता के साथ क्षेत्रीय विकास व समस्याओं से लेकर तमाम सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की गयी ।
हर बार क्षेत्रीय जनता की चुनावी चर्चाओं के केन्द्र में रहने वाले बिन्दुखत्ता संघर्ष समिति के वर्तमान अध्यक्ष सुबेदार कुन्दन सिंह मेहता ने बातचीत के दौरान बताया कि फौज से रिटायर होने के बाद क्षेत्रभर में समाज के लगभग सभी वर्गों के बीच वह निःस्वार्थ भाव से लगातार जमीनी कार्य करते आ रहे हैं । एक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता के नाते आम लोगों की जो भी उम्मीदें व अपेक्षाएं उनसे रहीं हैं, उन उम्मीदों पर खरा उतरना ही उनका संकल्प रहा है।
सूबेदार कुन्दन सिंह मेहता ने कहा कि क्षेत्रीय जनता का स्नेह, सहयोग, समर्थन, भरोसा तथा भावनाओं को देखते हुए वह राज्य विधान सभा के अगले चुनावों में लालकुआं विधान सभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ने को कृत संकल्प है । इसके लिए वह पार्टी संगठन में बाकायदा अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायेंगे ।
बताते चलें कि लगभग बीस वर्षों से सेवानिवृत्त सूबेदार कुन्दन सिंह मेहता ने कड़ी मेहनत, ईमानदारी एवं निःस्वार्थ भाव से समाज के लिए अनेकानेक कार्य करते हुए समूचे लालकुआं विधान सभा क्षेत्र में और खासतौर से ग्रामीण इलाकों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।
क्षेत्र में भविष्य के नेतृत्व को लेकर जागरूक लोगों में चल रही चर्चाओं के बीच यूॅ तो अलग-अलग राजनीतिक दलों से बहुत सारे नाम जन चर्चाओं में शामिल हैं, लेकिन सूबेदार कुन्दन सिंह मेहता लगभग सभी चर्चाओं के केन्द्र में बताये जा रहे हैं।
सूबेदार मेहता लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं । पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते और क्षेत्रीय व स्थानीय मुद्दों पर लगातार सक्रियता के चलते संगठन में उनकी छवि एक कर्मठ, निष्ठावान एवं समर्पित नेता की रही है, जबकि आम जरूरतमंद लोग उन्हें एक राजनीतिक नेता के साथ- साथ जागरूक समाजेवी के रूप में अधिक जानते और मानते हैं।
समाजसेवी कुन्दन सिंह मेहता 12 मार्च 1975 को बतौर सैनिक भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और 1 अप्रेल 2003 को 28 वर्षों की शानदार व यादगार सेवा के पश्चात सूबेदार पद से सेना से सेवा निवृत्त हुए।
सेना से सेवानिवृत्त होते ही कुन्दन सिंह मेहता ने निजी सैक्टर में सेवा अथवा व्यवसाय की बजाय समाजसेवा को अपना लक्ष्य निर्धारित किया और तब से आज तक सम्पूर्ण समर्पण भाव के साथ समाज के बीच रहकर जरूरतमंदों एवं समस्याग्रस्त लोगों की निःस्वार्थ सेवा कार्यों में तत्पर रहते हैं। पार्टी संगठन के कार्यों तथा समाजसेवा के कार्यों में पूरे फौजी अनुशासन के साथ समुचित तालमेल करते हुए लोगों की मदद करना व कराना जैसे इनके स्वभाव में शामिल है ।
लालकुआं के प्राचीन अवन्तिका मन्दिर में दर्शनार्थ पहुंचे कुन्दन सिंह मेहता ने मन्दिर प्रांगण में लम्बी चर्चा के दौरान बताया कि
वर्ष 2005- 06 में वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय चित्रकूट- तिवाड़ी नगर, बिन्दुखत्ता में प्रबन्धक बने , तत्पश्चात स्थानीय जनता की मांग पर वह लगातार 5 वर्ष तक प्रबन्धक पद पर रहे।
इस दौरान तत्कालीन भाजपा नेता गोबिन्द सिंह बिष्ट के सहयोग से पौने चार लाख रुपये की लागत से विद्यालय के टिन शेड को पक्के कक्ष में परिवर्तित करवा कर स्कूली बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था दुरुस्त करवाई । इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के प्रयासों से और तत्कालीन सांसद के सी बाबा के सहयोग से 5-6 अतिरिक्त पक्के कक्षा-कक्षों का निर्माण कराया गया।
पूर्व सूबेदार कुन्दन सिंह मेहता ने कहा कि इसी अवधि में उन्होंने इस क्षेत्र में दुग्ध डेरी की स्थापना करवाई और एमीपवर्ती एजण्डी बूबू मन्दिर का सौन्दर्यीकरण भी करवाया ।
उन्होंने कहा कि बाद में रा इ कालेज खुरियाखत्ता में शिक्षक- अभिभावक संघ का उनको निर्विरोध अध्यक्ष बना दिया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में आठ शौंचालय तथा 2 स्नान घर बनवाये, अपने स्तर से पैसे खर्च कर बिजली – पानी की व्यवस्था दुरुस्त करवाई और एक हैण्ड पम्प भी लगवाया।
श्री मेहता ने कहा कि अपनी ओर से लगभग 4 लाख रुपए खर्च करके स्कूल के फील्ड को मैंदान करवाया और जल भराव की लम्बी समस्या का निराकरण किया। इसी के साथ विद्यालय में दो रैम्प लगवाये और फिल्ड में रेलिंग भी लगवाई ।
समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूबेदार कुन्दन सिंह मेहता ने आगे बताया कि सैंचुरी पेपर मिल लालकुआं के सहयोग से 120 बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराई , सम्पूर्ण सौन्दर्यीकरण कराया और 30800 रुपये लागत से एक इन्वर्टर भी विद्यालय में लगवाया, इस तरह विद्यालय का सुचारू संचालन सुनिश्चित कराया। इन सब कार्यों में लगभग 50 हजार रुपए उन्होंने स्वयम अपने स्तर से खर्च किये।
श्री मेहता ने कहा कि उन्होंने विन्दुखत्ता में 500-700 फलदार एवं औषधीय पौधे घर-घर जाकर बंटवाये और लगवाये ।
इसी प्रकार रावत नगर- खुरियाखत्ता स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर को मान्यता दिलाई । इस प्रक्रिया में भी उन्होंने 12 – 15 हजार रुपये का खर्च भी स्वयम वहन किया । 4 लाख रुपए की लागत से विद्यालय में पर्याप्त फर्नीचर तथा एक कम्प्यूटर की व्यवस्था भी कराई । उन्होंने कहा कि खुरियाखत्ता में ही वन देवी का सुन्दर मन्दिर बनवाया ।
समाजेवी सुबेदार कुन्दन सिह मेहता ने बताया कि गौला नदी की बाढ़ से आवादी क्षेत्रों को बचाने के लिए वह लगातार संघर्षरत रहे हैं। गौला नदी पर अनेक जगहों पर तटबन्धों का निर्माण करवाया ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में इन्दिरा नगर – 2 के पांच परिवार गौला की बाढ़ में बह गए थे । क्षेत्रवासियों के सहयोग से प्रभावित परिवारों को 3- 3 हजार रुपए की मदद करवाई गयी और अन्य सहयोग भी करवाया । उन्होंने कहा कि तत्कालीन एस डी एम रिचा सिंह के सहयोग से क्षेत्र में पांच चैक डैम का निर्माण करवाया ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं लोकप्रिय समाजसेवी सूबेदार कुन्दन सिंह मेहता मूलरूप से जनपद बागेश्वर के देवल चौरा गॉव के निवासी हैं। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गॉव में ही अपने पिता तेजसिंह मेहता और माता जी श्रीमती खकौती देवी मेहता के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। बाद में भारतीय सेना में भर्ती हो गये। सैन्य सेवा में रहते हुए ही श्री मेहता का परिवार वर्ष 1988 मे बिन्दुखत्ता आ कर बस गया तबसे इसी भूमि को अपनी कर्म भूमि मानकर अपने मानवीय कर्तव्यों का सतत निर्वहन करते आ रहे हैं।
कुल मिलाकर सेवानिवृत्त सूबेदार कुन्दन सिंह मेहता लगातार सामाजिक कार्यों में समर्पित भाव से सक्रिय रहकर एक तरफ जरूरतमंद लोगो की मदद करते हैं तो दूसरी ओर क्षेत्रीय समस्याओं के लिए हमेशा मुखर रहते हैं। इसके लिए अलावा विकास के स्थानीय मुद्दों पर क्षेत्रीय जनप्रतिधियों से लेकर सरकार तक और प्रशासन से लेकर विभागीय अधिकारियों तक से सहयोग कराने में सफल रहते आये हैं। यही कारण भी है कि क्षेत्रवासी श्री मेहता को भावी विधायक के रूप में देखना चाहते हैं । श्री मेहता का स्पष्ट कहना है कि वह अगले विधान सभा चुनाव में लालकुआं सीट से प्रबल दावेदार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यद्यपि पार्टी संगठन का निर्णय अन्तिम और सर्व स्वीकार्य होगा, फिर भी उनका विश्वास है कि पार्टी उनको अवश्य अवसर प्रदान करेगी।
मदन जलाल मधुकर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें