मोहिनी सदन हल्द्वानी में श्रीमद्देवी भागवत कथा नौ दिसम्बर से भक्तों में उत्साह भव्य कलश यात्रा के साथ होगा कथा का शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/यहाँ तीन पानी क्षेत्र में स्थित मोहिनी सदन में श्रीमद् देवी भागवत कथा का भव्य आयोजन शुक्रवार से आरंभ होने जा रहा है श्रीमद् देवी भागवत कथा को लेकर समूचे क्षेत्र में विशेष उमंग व उत्साह का आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है यहाँ कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास आचार्य कृष्णानंद शास्त्री महाराज जी द्वारा किया जाऐगा कथा आरम्भ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है
नौ दिसम्बर से आरम्भ होने जा रही है कथा का विराम 18 दिसम्बर को होगा सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री कृष्णानन्द शास्त्री की कथा को लेकर विशेष उत्साह के चलते यजमान परिवार ने भी भक्तों के कथा श्रवण को व्यापक इंतजाम किये है कथा प्रतिदिन डेढ बजे से साढे चार बजे तक चलेगी इसके पश्चात् भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम प्रति दिन आयोजित होगें
प्रमुख यजमान श्रीमती नेहा जोशी एवं श्री भुवन जोशी एवं जोशी परिवार ने समस्त भक्त जनों का आवाहन करते हुए कहा है कि नियत समय में पहुंचकर कथा श्रवण का आनंद लें व पुण्य के भागी बने
इधर प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य श्री कृष्णानन्द शास्त्री ने कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण करना और कराना बहुत फलकारी होता है। उन्होंने कहा देवी माँ से अपने, देश व समाज के कल्याण की कामना करनी चाहिये।
उन्होनें कहा देवी के पावन चरित्रों से बढ़कर कुछ भी नही है।श्रीमद्देवी भागवत नामक पुराण से बढ़कर कोई पुराण नहीं है। भागवत कथा पढऩे व सुनने से कोई भी पदार्थ दुर्लभ नहीं रह सकता है। इनकी कृपा से सभी कष्टों का निवारण शीघ्र हो जाता है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad