आस्था का केंद्र है सतपाल महाराज आश्रम में स्थित बिंदेश्वर महादेव मंदिर
लालकुआं/ अजय उप्रेती
निकटवर्ती बिंदुखत्ता के संजय नगर द्वितीय स्थित श्री हंस प्रेम योग सतपाल महाराज आश्रम स्थित बिंदेश्वर महादेव मंदिर भक्तों की अटूट आस्था व श्रद्धा का केंद्र है मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई पूजा कभी निष्फल नहीं जाती है और व्यक्ति को उसका अभीष्ट प्राप्त होता है इस मंदिर की स्थापना से ही बिंदुखत्ता की बसावट जुड़ी बताई जाती है युगसंत योगीराज श्री हंस जी महाराज जी के परम शिष्य महात्मा परमानंद जी 1960 के करीब इस स्थान पर भ्रमण करते हुए पहुंचे तब एक विशाल वृक्ष के नीचे ध्यान साधना में बैठे तो उन्हें इस जगह पर किसी अलौकिक शक्ति का आभास हुआ बाद में उन्होंने अपने ईस्ट आराध्य के दिशा निर्देशन पर इस भूमि को अपनी तपस्थली बनाया तथा जगत जननी राज राजेश्वरी माताजी ने इस स्थान पर शिवलिंग स्थापित कर मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया जिसे बिंदेश्वर नाम से जाना गया बिंदेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना के बाद से ही बिंदुखत्ता की बसावट का क्रम भी शुरू हुआ ऐसा पुराने जानकारी लोग बताते हैं इस मंदिर की ख्याति देखते ही देखते काफी दूर तक बढ़ गई और स्थानीय के अलावा दूर दराज के लोग भी यहां पर अक्सर शिवार्चन करने आते हैं महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां विशाल मेले का आयोजन होता है वर्ष 2022 में सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधानंद जी द्वारा प्रेमी जनों तथा श्रद्धालुओं के सहयोग से बिंदेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार किया गया है इस मंदिर की लौकिक एवं अलौकिक आभा देखते ही बनती है जो भी व्यक्ति इस देव दरबार के दर्शन करने आता है उसके मुंह से अनायास निकल जाता है बिंदेश्वर महादेव की जय
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें