बागजाला में पिछले ऐतिहासिक 100 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना–प्रदर्शन को एसडीएम हल्द्वानी के आश्वासन के बाद दो हफ्तों के लिए स्थगित

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी, 25 नवम्बर।

बागजाला में पिछले ऐतिहासिक 100 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना–प्रदर्शन को एसडीएम हल्द्वानी के आश्वासन के बाद दो हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया गया है। आंदोलनकारियों ने साफ कहा है कि यदि प्रशासन ने आश्वासन के अनुरूप कार्य नहीं किया, तो 15 दिन बाद आंदोलन पुनः शुरू होगा, और इस बार प्रदर्शन गांव में नहीं, बल्कि प्रशासनिक कार्यालयों पर “डेरा डालो, घेरा डालो” के रूप में होगा।

प्रशासन झुका, जनता की एकता जीती : इंद्रेश मैखुरी

धरना स्थल पर 100वें दिन भाकपा (माले) के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि किसान महासभा व बागजाला जनता के संघर्ष ने प्रशासन को झुकने पर मजबूर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में विभिन्न क्षेत्रों—बागजाला, प्रहलाद पलसिया शक्ति फार्म, उपनल कर्मचारी, चौखुटिया व घनसाली की स्वास्थ्य समस्या तथा स्यालदे के गोवंश संकट—के समाधान के बजाय सरकार दमन का रास्ता अपना रही है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पिथौरागढ़ इकाई का गठन प्रदीप अध्यक्ष विप्लव महासचिव

आंदोलन स्थगन का कारण

अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आश्वासन दिया कि—
• रुकी हुई सड़क एक सप्ताह में बनाई जाएगी।
• विकास कार्यों पर लगी रोक को हटाने हेतु प्रस्ताव तैयार होगा।
• पेयजल योजना का विधिवत प्रस्ताव भेजने पर वन विभाग स्वीकृति देगा।
• मालिकाना अधिकार का प्रस्ताव शासन तक भेजा जाएगा।

इन्हीं बिंदुओं पर 15 दिनों तक प्रतीक्षा करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में हाथियों का आतंक बढ़ा, ग्रामीणों में दहशत — वरिष्ठ समाजसेवी हरेन्द्र असगोला ने सरकार से किए प्रभावी कदम उठाने की मांग

आनंद सिंह नेगी बोले—लड़ाई जारी रहेगी

अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि बागजाला की जनता ने विपरीत मौसम में भी आंदोलन को मजबूत बनाया है। उन्होंने घोषणा की कि महासभा राज्यभर की वन भूमि व नजूल भूमि पर बसे लोगों से संपर्क कर एक वृहत्त राज्यव्यापी आंदोलन चलाएगी, ताकि सभी आबादियों को मालिकाना हक मिल सके।

आंदोलन की प्रमुख माँगें

• मालिकाना अधिकार
• बागजाला को राजस्व गाँव घोषित करना
• पंचायत चुनावों में मताधिकार बहाली
• रुके विकास कार्यों पर लगी रोक हटाना
• जल जीवन मिशन के तहत टूटी सड़कों का निर्माण
• हर घर नल–जल योजना पूर्ण करना
• आवारा सरकारी गोवंश से राहत हेतु सरकारी खरीद की व्यवस्था

यह भी पढ़ें 👉  पूर्वोत्तर रेलवे का बड़ा निर्णय: टनकपुर-अछनेरा विशेष गाड़ी के समय में संशोधन, संचालन अवधि 30 दिसम्बर तक बढ़ी

100वें दिन बड़ी संख्या में उपस्थित लोग

धरना स्थल पर कार्यक्रम को मुख्य रूप से आनंद सिंह नेगी, इंद्रेश मैखुरी, डॉ. कैलाश पाण्डेय, तुला सिंह तड़ीयाल, बी.आर. धौनी, मदन कठायत, डॉ. उर्मिला रैसवाल, प्रेम सिंह नयाल, सुलेमान मलिक, हेमा देवी, विमला देवी आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर ललित मटियाली, विष्णु पद साना, अनीता अन्ना, परवेज, दुर्गा देवी, तुलसी देवी, हेमा आर्या, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad