“रामकथा का आमंत्रण, पहुँचा घर-घर आज।
जगे भक्ति के भाव फिर, पावन हुआ समाज॥
18 दिसंबर से लालकुआं में आरंभ होने जा रही भव्य श्री रामकथा को लेकर पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक उल्लास से भर उठा है। कथा की तैयारियों व आमंत्रण क्रम के तहत आयोजक मंडल ने सेंचुरी मिल के सीईओ अजय गुप्ता को औपचारिक निमंत्रण प्रदान किया।
आमंत्रण स्वीकार करते हुए श्री गुप्ता ने आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा
“ऐसे दिव्य आयोजन प्रभु श्री राम की अपार कृपा और लोक-आस्था के संकल्प से ही संभव हो पाते हैं। समुदाय को जोड़ने वाली यह कथा निश्चित ही समाज में शील, मर्यादा और सद्भाव का संदेश फैलाएगी।”
अजय गुप्ता का भव्य संदेश
“रामकथा का आयोजन केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संस्कार, आदर्श और लोक-कल्याण की प्रेरणा है। मेरी शुभकामनाएँ हैं कि यह आयोजन लालकुआँ की धरती पर आध्यात्मिक प्रकाश फैलाए और सभी भक्तों को श्रीराम के चरित्र से नई दिशा मिले।”
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
