लालकुआं विधान सभा क्षेत्र में समयबद्ध तरीके से पूरी की गयी हैं दर्जनों महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाएं, वर्तमान में प्रगति पर हैं करोड़ों के विकास कार्य : डॉo मोहन सिंह बिष्ट

ख़बर शेयर करें

+ क्षेत्र के व्यापक हित में जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते रहनेकी विधायक डॉ० बिष्ट ने दोहराई प्रतिबद्धता
+ शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, सड़क व सम्पर्क मार्गों की व्यवस्था दुरुस्त करने तथा पुल एवं गौशाला निर्माण जैसे सार्वजनिक महत्व के कार्यों को बताया अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता
+ सभी प्रकार के निर्माण कार्यों में सरकार की ईको फ्रेंडली कार्य- नीति के गिनाये लाभ
+ विपक्षियों की ओर से बार- बार की आलोचनाओं पर बोले उनका यह फर्ज जनहित में जरूरी
—————————————-

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ), लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुरकर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा लोक कल्याणकारी सरकार समूचे राज्य में जनहितों को केन्द्र में रखते हुए समग्र विकास, सुशासन व स्वच्छ प्रशासन को लेकर शुरू से ही अत्यधिक गम्भीर तथा सवेदनशील रही है । इसी का प्रतिफल है कि राज्य के अन्य क्षेत्रों की भौति लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में भी वर्षों से लटकी – भटकी विकास योजनाओं के साथ ही विकास की दर्जनों अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाएं भी चरणबद्ध व समयबद्ध तरीके से पूरी हो पायी हैं। इतना ही नहीं लोक कल्याणकारी राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियों के चलते लालकुआं विधान सभा के अन्तर्गत सार्वजनिक महत्व की करोड़ों की विकास योजनाएं लगातार प्रगति की ओर अग्रसर हैं। इनमें से बहुत सारी योजनाओं का लाभ जनता को मिलने भी लगा है।
यह बात आज यहाँ अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए लालकुआं विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने कही।
क्षेत्रीय विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र के व्यापक हितों के मद्देनजर वह हमेशा ही जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने में विश्वास रखते हैं । विधायक ने आगे भी अपनी जनता के लिए इसी तरह कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता भी दोहराई ।
मीडिया से बातचीत में डॉ मोहन सिंह ने कहा कि एक तरफ वह भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास की बड़ी योजनाओं को धरातल में उतारने को लगातार प्रयासरत हैं तो दूसरी ओर आम जनता की हर छोटी – बड़ी समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए एवं तात्कालिक विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस लिहाज से क्षेत्रभर में गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल, सिंचाई, सड़क व सम्पर्क मार्गों की व्यवस्था दुरुस्त कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है । इस दिशा में करोड़ों रुपयों के कार्य पूरे हो चुके हैं और अनेक जगहों पर कार्य प्रगति पर हैं।
डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि इसी के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अनेक स्थानों पर पुलों का निर्माण व गौशालाओं का निर्माण- विस्तार आदि भी कराये गये हैं, जो अब विधिवत रूप से संचालित हैं, जबकि ‘ कुछ पुल अभी निर्माणाधीन हैं और जल्द ही आवा-जाही के लिए सुलभ हो जायेंगे।
विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की तमाम विकास नीतियां ईको फ्रेंडली रही हैं। लालकुआं विधान सभा क्षेत्र में भी विकास कार्यों में इसी कार्यनीति को अपनाया गया है। उन्होंने ईको फ्रेंडली कार्य नीतियों के अनेक लाभ भी गिनाये लेकिन पर्यावरण सरंक्षण के लिए इसे बेहद महत्वपूर्ण और जरूरी बताया।
डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने अपने लगभग ढाई वर्षों के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों की लम्बी फेहरिस्त प्रस्तुत करते हुए कहा कि उन्होंने 12.5 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्रभर के 105 ट्यूब वैलों में स्टैबलाइजर लगवा कर पेयजल व सिंचाई जल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित कराई । उन्होंने कहा कि 100 के वी, 150 केवी तथा 300 के वी तक के स्टैबलाइजर अलग – अलग स्थानों पर जरूरत के हिसाब से लगवाये गये और प्रत्येक स्टैबलाइजर पर 7 लाख से 9 लाख रुपये तक खर्च किये गये।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खासतौर से गर्मी के मौसम में ट्यूब वैल फुंकने की समस्याएं बहुत आम हो गयी थी। बार- बार ठीक कराने पर भी समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही थी। स्टैबलाइजर लग जाने से पहले की अपेक्षा क्षेत्रवासियों को काफी राहत प्राप्त हुई है। डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि तीन पानी बाईपास से इण्डियन ऑयल डिपो तक नेशनल हाइवे का निर्माण 8-9 सालों से ठप्प पड़ गया था, जो अब लगभग बन चुका है। इसी तरह हल्दूचौड सामुदायिक अस्पताल भवन निर्माण व संचालन भी वर्षों से लम्बित था, जो अब जनता की सेवा के लिए बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का पूरा लाभ जल्द ही लोगों को मिलने लगेगा।
डॉ बिष्ट ने कहा कि बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि बिन्दुखता पूरे देश में एकमात्र वन गॉव है, जहाँ उनके प्रयासों से जल जीवन मिशन का सर्वे शुरू हो गया है। विधायक डॉ० बिष्ट ने कहा कि वन ग्राम होने के बावजूद बिन्दुखत्ता में 18 करोड़ रुपये की लागत से स्थाई विद्युत कनेक्शन दिये जाने का काम भी शुरू हो गया है। इसके लिए 1 करोड़ रुपए मिल चुका है और 5 करोड़ रुपये भी विभाग के पास आ चुका है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रभर में अकेले जल जीवन मिशन में 92 करोड़ रुपये के कार्य संचालित है ।
डॉ० मोहन बिष्ट ने बताया कि उनके प्रयासों से शेरनाला पुल निर्माण का कार्य शुरू हो गया है, जबकि सूर्यानाला पर आगामी जनवरी- फरवरी तक पुल निर्माण शुरू हो जायेगा । उन्होंने कहा कि इन पुलों के बन जाने से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हल्दूचौड व गौजा जाली में दो क्रिया शालाओं का निर्माण कराया । इसके अलावा राधा बंगर की वनभूमि में शहीद सुधीर बमेटा की स्मृति मे मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा है, जबकि गौलापार में शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की स्मृति में मिनी स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए बाकायदा भूमि का चयन भी करा लिया गया है।
डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि गौलापार मे ही डिग्री कालेज भवन का निर्माण कार्य भी आरम्भ करा दिया गया है।
हल्दूचौड़ राजकीय इन्टर कालेज के बारे में उन्होंने कहा कि पहले यह राजकीय इन्टर कालेज हल्दूचौड़ के नाम से सचालित था, तदन्तर अटल आदर्श रा इ का के नाम से चला, इसके ठीक आठ माह बाद अटल उत्कृष्ट रा इ का बनाया गया और वर्तमान में यह कालेज पी एम श्री अटल उत्कृष्ट के नाम से संचालित है। विद्यालय को यह सम्मान दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इसके बहुत सारे लाभों में एक लाभ यह मिला है कि अब यहाँ पर गरीब बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से 50 बैड का एक आवासीय विद्यालय भी बन गया है। यह विद्यालय नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से संचालित है।
विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि धौलाखेड़ा में खनन न्यास की मदद से फैब्रीकेटेड ईंट से निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी के साथ क्षेत्र मे गोवंश संरक्षण के उद्देश्य से अवारा गोवंश की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय हरे कृष्णा आश्रम गोलोक धाम की क्षमता बढ़ाई गयी । इसके लिए आश्रम को 2 करोड़ 76 लाख रुपये का सरकारी अनुदान दिलाया गया। इसके साथ ही समीपवर्ती गंगा पुर में भी एक बड़ी गौशाला बनाई जा रही है और कई स्थानों पर भी इसके लिए प्रयास चल रहे है।
डॉ० बिष्ट ने कहा कि जल्द ही नकैल गॉव, विजयपुर व श्रीलंका टापू के लिए पुल की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए तेजी से कार्य चल रहा है।
बहरहाल क्षेत्रीय विधायक द्वारा उपरोक्त के अलावा भी तमाम कार्य गिनाये गये जो उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अब तक करवाये हैं। उनका कहना है कि वह क्षेत्र के विकास व खुशहाली के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहेंगे साथ ही क्षेत्रीय जनता के नाम संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी समग्र विकास में यथा सामर्थ्य सुझाव देकर सहभागी बने और अपनी उम्मीदों को लेकर धैर्य बनाये रखे, धीरे-धीरे विकास के सारे कार्य धरातल पर दिखाई देंगे।
मदन जलाल मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad