समाज सेवा की मिशाल थे स्व० ढाकन लाल, यादों की महक में सदैव जीवित रहेंगें

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ / धार्मिक विचारों के धनी व्यक्ति ढाकन लाल हालाकि अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़ी यादें हम सभी का मार्ग दर्शन करते रहेगी मूल रूप से जिला बरेली ग्राम शिवनगर के रहने वाले स्व० श्री ढाकन लाल जी बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला क्षेंत्र में स्थित एक कालोनी में अपनें परिवार के साथ रहते थे
जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ढाकन लाल जी सदैव तत्पर रहते थे ढाकन लाल जी कड़े परिश्रम से प्राप्त धन से ही ईमानदारी पूर्वक परिवार का भरण पोषण करते थे उनका जीवन बड़ा ही संघर्ष में रहा उन्होंने सदा लोगों की भलाई की कामना की स्व० श्री ढाकन लाल के पुत्र सुमेर प्रसाद सेंचुरी पल्प पेपर मिल में कर्मचारी हैं
बीते 28 मई को उनका निधन हो गया था उनके निधन पर विधायक डा० मोहन सिंह बिष्ट पूर्व कैबीनेट मन्त्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का समाज सेवी नन्दन दुर्गापाल देव सिंह मेर मन्थ राम सहित अनेको ने शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है वे अपने पिछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad