व्रत- उपवास एवं भक्ति – साधना के साथ सम्पन्न हुआ सनातन संस्कृति का नवरात्र महापर्व ।
मन्दिरों में सर्वत्र रही माता रानी के भक्तों की भारी भीड़
*************************
हल्द्वानी ( नैनीताल ) सनातन धर्मावलम्बियों का शारदीय नवरात्र महापर्व आज महानवमी के अवसर पर माता रानी के पूजन- वन्दन एवं कन्यापूजन अनुष्ठान के साथ सम्पन्न हो गया । पूरे नवरात्र काल में हल्द्वानी समेत आस-पास के मन्दिरों में भी हमेशा की तरह लगातार भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही । इस दौरान माता – बहनों एवं श्रद्धालु भक्तों द्वारा भगवती दुर्गा के नौ अलग – अलग स्वरूपों की निर्मल भाव से नौ दिनों तक व्रत-उपवास, पूजन- वन्दन के पश्चात अन्ततः नौवे दिन कन्या पूजन अनुष्ठान के साथ अपनी नौ दिवसीय अखण्ड भक्ति- साधना को सम्पन्न किया गया । नौ दिनों तक अखण्ड व्रत रखने वाले भक्तों ने कन्या पूजन के पश्चात उनको श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और उपहार भी भेंट किये। दोपहर से शुरू हुआ यह तमाम कार्यक्रम देर सायं तक चलते रहे।
माता- बहनों तथा भक्तजनों ने माता – रानी से सभी के सुख और मंगल की कामना की । इस दौरान सर्वत्र भक्ति के साथ- साथ उमंग और उल्लास का वातावरण रहा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें