हल्दूचौड़।
विकासखंड के दुर्गापालपुर परमा की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने के क्रम में जहां सड़क सुरक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक मोड़ पर मिरर रिफ्लेक्टर लगवा दिए गए हैं वही आज ग्रामीणों को आपातकालीन सेवा के लिए एक एम्बुलेंस की सौगात भी दे दी है।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दुर्गापालपुरपरमा से चुनाव मैदान में उतरी मनीषा मलवाल ने जनता से सड़क सुरक्षा के साथ ही ग्रामीणों को आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस देने के साथ ही गांव के संपूर्ण विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की घोषणा की थी , और उनके चुनावी घोषणा पत्र के आधार पर उन्हें मिले जनमत से वह प्रधान पद पर निर्वाचित भी हुई, निर्वाचित होते ही उनके द्वारा किए गए वादे पूरे करने का कार्य भी किया जाने लगा है। निर्वाचित होते ही अपने वादों को धरातल पर मूर्त रूप दिए जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है उनका कहना है कि उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि के नेतृत्व निसंदेह गांव विकसित होगा और बेहतरी आएगी।
पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद चंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन दुर्गापाल , श्रीधर उनियाल , भारतीय जनता पार्टी के हल्दूचौड़ मंडल के मंत्री दीवान सिंह पवार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधान मनीषा मलवाल का आभार जताते हुए आशा ब्यक्त की है कि अब विकास के मिलने वाली धनराशि से गांव विकसित होगा और बेहतरी आएगी।
इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
प्रमोद बमेठा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें