+ अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे मुख्य अतिथि
+ उत्तराखण्ड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन के भूमि पूजन के साथ होगा अधिवेशन का शुभारम्भ
+ इसी दिन मुख्यमंत्री धामी करेंगे सदन का शिलान्यास
+ इसी के साथ शुरू हो जायेगी भव्य सदन की निर्माण प्रक्रिया
देहरादून, हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखण्ड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन का प्रान्तीय वार्षिक अधिवेशन शीघ्र ही आयोजित होने जा रहा है, जिसमें संगठन की वर्षभर की रचनात्मक गतिविधियों की समीक्षा और आगे के लक्ष्य प्राप्ति की रणनीति पर व्यापक परिचर्चा होगी । अधिवेशन का शुभारम्भ उत्तराखण्ड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास के साथ होगा ।
यह बात आज यहाँ ” शैल शक्ति ” समाचार पोर्टल से बातचीत करते हुए उत्तराखण्ड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष ललित पन्त ने कही ।
पूर्व में दर्जा राज्य मत्री रह चुके ललित पन्त ने कहा कि संगठन के प्रान्तीय वार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे, इसके लिए बाकायदा मुख्यमंत्री की स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि उसी दिन प्रस्ताविल सदन के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम होगा और लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री धामी के कर कमलों से सदन का शिलान्यास भी किया जाना है।
वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री पन्त ने कहा कि हाल ही में संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री गोवर्धन शर्मा के नेतृत्व में वह स्वयम और संगठन के प्रान्तीय महासचिव महिपाल सिंह रावत तथा कुछ अन्य पदाधिकारी मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले और अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने तथा भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने का अनुरोध किया ।
इस बाबत मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हुए अपने कार्यालय सचिव को यथोचित तिथि व समय निश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया ।
श्री ललित पन्त ने कहा कि वह संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ जल्द ही मुख्यमंत्री के निजी सचिव से पुनः मुलाकाल करेंगे और अधिवेशन की तिथि को लेकर जानकारी हासिल करेंगे, ताकि जल्द ही प्रान्तीय अधिवेशन आयोजित कराया जा सके । उन्होंने बताया सदन के लिए भूमि पूर्व से ही उपलब्ध है
मदन जलाल मधुकर



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें