मातृ सदन में छायी आध्यात्मिक रौनक वरिष्ठ महामण्डलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज पूर्व विधायक नवीन दुम्का व सेंचुरी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक जन पहुंचें कथा श्रवण को

ख़बर शेयर करें

 

पूर्व कैबीनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल के हल्दूचौड़ स्थित आवास मातृ सदन में इन दिनों श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से आध्यात्मिक उल्लास छाया हुआ है ज्ञान भक्ति व बैराग्य की त्रिवेणी गंगा में गोता लगाकर श्रद्धालु अपने जीवन को धन्य एवं सार्थक कर रहे हैं उत्तराखंड के प्रख्यात कथावाचक हिम संत पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा के अनेकों प्रसंग को सुनकर श्रद्धालु निहाल हो रहे हैं कथाओ के माध्यम से बहुत ही सुंदर एवं ज्ञान वर्धक प्रसंग कथावाचक पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी जी द्वारा यहाँ वांचा जा रहा है शांतचित होकर भक्त जन योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की कृपा को प्राप्त कर रहे हैं
पांचवें दिन की कथा में
इस अवसर पर वरिष्ठ महामण्डलेश्वर श्री सोमेश्वर यति महाराज पूर्व विधायक नवीन दुम्का सेचुरी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक एस के बाजपेयी नरेश चंद्र रितुल शर्मा श्री राजेंद्र गिरी महाराज जी उप व्यास पण्डित हेम चन्द्र पाण्डे आचार्य रमेश चन्द्र जोशी वेदपाठी ब्राह्मण चन्दन जोशी कृष्णा खुल्बे प० ललित चन्द्र लोहनी प० कमल जोशी कथा के यजमान श्रीमती एवं श्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल श्रीमती एवं श्री धारा बल्लभ दुर्गापाल श्रीमती एवं श्री हेमचन्द्र दुर्गापाल श्रीमती एवं श्री राकेश दुर्गापाल श्रीमती एवं श्री हेमवन्ती नन्दन दुर्गापाल श्रीमती एवं श्री पंकज दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश दुम्का उमेश कबड़वाल कैलाश चंद्र बमेटा गोविंद बल्लभ भट्ट बच्ची पांडे अमित बोरा रमेश तिवारी ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला त्रिभुवन उप्रेती पूर्व बीडीसी मेंबर भास्कर भट्ट पूर्व ग्राम प्रधान बाला दत्त खोलिया ग्राम प्रधान मीना भट्ट रुक्मणी नेगी पुष्पा भट्ट पूजा बिष्ट डॉक्टर चंद्र सिंह दानू श्रील चंद्र खोलिया ललित आर्या गोपाल भट्ट तिलक धारी राजेंद्र सिंह बिष्ट राजेंद्र दुर्गापाल जीवन तिवारी त्रिलोक कब्ड्वाल भगवान सिंह धामी हरीश जोशी दया किशन कबड़वाल दया किशन बमेटा संजय दुम्का मोहन कुड़ाई पुष्कर दानू सहित अनेकों भक्त जन मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad