विशाल भंडारे के बाद दिया गया श्रीमद् भागवत कथा को विश्राम पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्ग पाल के आवास पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़/ पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गपाल के आवास मातृ सदन में श्रीमद् कथा महापुराण को आज पूर्णाहुति हवन अनुष्ठान कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे के बाद विश्राम दिया गया सातवें दिन की कथा एवं उपसंहार में प्रख्यात कथावाचक हिम संत दुर्गा दत्त त्रिपाठी जी द्वारा परीक्षित मोक्ष एवं श्री हरि का विभिन्न युगों में अवतार लेकर धर्म की स्थापना किए जाने का बहुत ही सुंदर वर्णन किया गया हिम संत पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी शास्त्री जी द्वारा कहा गया कि श्री नारायण द्वारा सर्वप्रथम ब्रह्मा को जो चार श्लोक में भागवत बताई गई जिसे चतुर्थ श्लोकी भागवत कहा जाता है उसे महर्षि वेदव्यास द्वारा लोगों को सरलता से समझने के लिए 18000 श्लोक में विस्तार दिया गया इस अवसर पर मुख्य यजमान हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया तथा सभी के मंगलमय जीवन की कामना की इस अवसर पर मुख्य रूप से महंत अशोकानंद गिरि तीरथ गिरी महाराज पूर्व चेयरमैन पवन चौहान पूर्व राज्य मंत्री महेश शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा रवि शंकर तिवारी जगदीश प्रसाद अग्रवाल भास्कर भट्ट हरीश बिसौती पुष्कर सिंह दानू प्रदीप सिंह भगवान सिंह धामी बच्ची पांडे हरीश जोशी ने डी शर्मा कैलाश धारीवाल राजेंद्र दुर्गापाल राजेंद्र सिंह चौहान मोहन चंद्र कुड़ाई देवी दत्त पांडे चंद्र सिंह दानू अमित बोरा उमेश कवडवाल जीवन कबड्वाल प्रेमनाथ पंडित कैलाश दुमका पीतांबर दुमका गोविंद बल्लभ भट्ट भुवन भट्ट बंशीधर भट्ट दिनेश भारद्वाज कमल बमेटा कीर्ति पाठक अभय तिवारी ग्राम प्रधान मीना भट्ट सीमा पाठक समेत सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad