पूर्व ग्राम प्रधान मुकेश दुम्का की अनूठी पहल, भीषण गर्मी में वन्य जीवों को पानी मुहैय्या कर पेश कर रहे हैं अद्भूत मिशाल

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़/ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का के पुत्र पूर्व ग्राम प्रधान एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश दुम्का इन दिनों मानवीय मूल्यों की अद्भुत मिसाल पेश कर रहे हैं वे अपनें साथियों के साथ भरी दोपहरी में तपती धूप में इन दिनों वन्य जीव जन्तुओं की प्यास बुझानें के लिए पानी उपलब्ध करने का पुण्य कार्य कर रहे है तथा पिछले 10 दिनों से निरंतर इस नेक कार्य में जुटे हुए हैं
गर्मियों के मौसम में इन दिनों जंगलों में जब पानी खत्म हो जाता है तो तब जानवर गांवों की तरफ भागते हैं, इससे कई बार हादसे हो चुके है पानी की तलाश करते ये जानवर गांवों शहरो की ओर आते हैं। पानी के लिए जब यह वन्य प्राणी गांवों के पास आते हैं तो शिकारियों की नजर भी इन पर रहती है। ऐसे में वन कमियों व वनाधिकारियों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है
इस बाबत मुकेश दुम्का ने बताया कि जिस प्रकार भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है उसे देखते हुए समाज के जागरूक लोगों को आगें आकर वन्य जीवों की सेवा व सुरक्षा में सहभागिता निभानी चाहिए श्री दुम्का ने कहा वन विभाग सरकार व प्रशासन को इसके लिए खुद भी आगे आकर पहल करनी चाहिए और हर संभव सहयोग करना चाहिए
यहॉ यह बताते चले कि बेशक वन विभाग द्वारा लालकुआँ हल्दूचौड़ के पश्चिम की ओर वन क्षेत्र में विभाग द्वारा चार पोखर बनाये गये है परन्तु उनमें पानी हमेशा उपलब्ध रहे इस हेतु कुछ युवाओ के सहयोग से पानी भरने का कार्य पिछले दस दिनों से लगातार किया जा रहा है जिस कारण नील गाय बन्दर आदि अन्य जीव जन्तुओं को गर्मी में राहत मिल पा रही है श्री दुम्का के साथ इस पुनीत कार्य में वीनीत दुम्का प्रभात बमेटा गोपाल कब्डाल मन्टु कबडाल हर्षित बमेटा कार्तिक दीवान बिष्ट रोहित गरवाल बिहारी भाई भाष्कर सुयाल हरीश भट्ट सहित कई युवा सहयोग कर रहे है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad