क्षेत्रीय भाषाई फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं देवभूमि उत्तराखण्ड में, स्वागत योग्य हैं धामी सरकार की प्रोत्साहनपरक नीतियां : विक्की योगी

ख़बर शेयर करें

+ क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म बनाने पर 40 से 50 फीसदी तक अनुदान देने की मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में की है घोषणा
+ राज्य सरकार के निर्णय से क्षेत्रीय व स्थानीय कलाकार अत्यधिक उत्साहित
+ फिल्मों से जुड़े लोगों ने इसे लोक संस्कृति व लोक परम्पराओं को संरक्षित करने का बताया व्यावहारिक निर्णय

हल्द्वानी ( नैनीताल ), देवभूमि उत्तराखंड के प्राकृतिक सौन्दर्य एवं समृद्ध सास्कृतिक वैभव के मद्देजर यहाँ क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं मौजूद है। इस दिशा में राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की प्रोत्साहनपरक नीतियां वास्तव में स्वागत योग्य हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो मुख्यमंत्री श्री धामी की हालिया घोषणा से देवभूमि में हिन्दी फिल्मों के साथ ही क्षेत्रीय भाषाई फिल्र्मों के निमाण का एक नया युग शुरू होगा। यह बात आज यहाँ हल्द्वानी में ” शैल शक्ति ” से बातचीत करते हुए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशन विक्की योगी ने कही।
विक्की योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में क्षेत्रीय भाषाओं खासतौर से कुमाऊनी, गढ़वाली व जौनसारी भाषाओं में फिल्म बनाने पर 40 से 50 फीसदी तक राज्य सहायता अथवा अनुदान या सब्सिडी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस बहुप्रतीक्षित घोषणा से स्थानीय व क्षेत्रीय रंगकर्मी, लोक कलाकार तथा फिल्मों से जुड़े तमाम युवा कलाकारों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा सकता है। श्री योगी ने कहा कि राज्य गठन के बाद से क्षेत्रीय कलाकारों में सरकारी उदासीनता के रहते निराशा का भाव व्याप्त था, परन्तु सरकार के नये निर्णय से ऐसे सभी लोगों में एक नई उम्मीद जगी है।
विक्की योगी ने कहा कि राज्य सरकार के नये निर्णय के अनुसार अब क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म बनाने पर 2 करोड़ रुपये तक का अनुदान अथवा सब्सिडी दी जा सकेगी जबकि हिन्दी फिल्म निर्माण के लिए अनुदान की सीमा रुपये 3 करोड़ तक की निर्धारित की गयी है।
उन्होंने कहा कि लोक कला, लोक संस्कृति व फिल्मों से जुड़े राज्यभर के तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री के इस नये निर्णय को देवभूमि की सांस्कृतिक धरोहर व समृद्ध पहचान को संरक्षित करने वाला व्यावहारिक निर्णय बताया है । छोटे-बड़े सभी स्थानीय कलाकारों का मनोबल बढ़ा है और उनमें भविष्य को लेकर एक नई उम्मीद जगी है।

यह भी पढ़ें 👉  मकर संक्रांति और सूर्य उपासना

विक्की योगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य के कलाकारों, रंग कर्मियों एवं फिल्म निर्माताओं के व्यापक हितो को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद का पुनर्गठन करें । उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जमीनी सच्चाई को बखूबी समझने वाले मुख्यमंत्री इस दिशा में अवश्य ही कदम उठायेगे । ताकि राज्य में पर्यटन के साथ ही तीर्थाटन विकास को गति मिल सके ।
बताते चलें कि फिल्म निर्माता निर्देशक विक्की योगी पूर्व में भी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के सदस्य रहे हैं। वर्तमान श्री योगी फीचर मिल्म ” जुगनू ” का निर्माण कर रहे हैं । उन्होंनें बताया फिल्म की सूटिंग शीघ्र ही चम्पावत मे होगी। इसके अलावा कोटगाड़ी मन्दिर, बेरीनाग, अल्मोड़ा व देहरादून में भी फिल्मांकन किया जाऐगा फिल्म में नब्बे फीसदी कलाकार स्थानीय हैं जबकि मात्र दस फीसदी ही वालीवुड या अन्य से लिये जा रहे हैं।
विक्की योगी बीते 30- 35 वर्षों से कुमाऊनी संस्कृति के विकास के साथ – साथ वालीवुड फिल्मो एवं धारावाहिकों मे काम करते आ रहे हैं। इसके अलावा वर्तमान में श्री योगी ” योगी फिल्म्स इन्टरटेनमैन्ट मीडिया ” के बैनर तले एक शार्ट फिल्म ” 5 डेज ” पर भी कार्य कर रहे हैं। महिला समस्याओं पर आधारित यह एक शिक्षाप्रद फिल्म होगी ।
मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad