हल्द्वानी/25 फरवरी 2024/
आज सारथी फाउंडेशन समिति की एक बैठक विमल कुंज छोटी मुखानी हलद्वानी मैं संपन्न हुई।बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में 17 मार्च को होने वाली तृतीय होली महोत्सव प्रतियोगिता पर विचार विमर्श कर चर्चा वार्ता हुई तथा होली महोत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम हेतु सभी की जिम्मेदारियां तय कर जानकारी दी गई,
*संस्था के संस्थापक संयोजक* *नवीन पन्त* ने होली महोत्सव प्रतियोगिता को भव्य दिव्य बनाने के लिए सभी को दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण इमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया,
उन्होंने बताया कि होली महोत्सव प्रतियोगिता में सामिल होने वाली सभी प्रतिभागी टीमों के द्वारा होली गीत एवं संदेशात्मक होली की विशेष प्रस्तुति के साथ अन्य सुंदर मनमोहन कार्यक्रम भी किये जाएंगे, प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अलावा प्रतियोगिता में सामिल प्रथम आने वाली टीम के सभी सदस्यों को मोमेंटो अन्य और सभी टीमों के सदस्यो को संस्था की तरफ से संस्था का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, एवं प्रतियोगिता में सामिल होने के लिए प्रतिभाग करने वाली टीम का पहले से संस्था के पास निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा और रजिस्ट्रेशन की हुई टीम को ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने अवसर प्राप्त होगा,
*समन्वयक ज्ञानेंद्र जोशी* के संचालन में आज की बैठक आहूत हुई बैठक में आये हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट कर 17 मार्च के आयोजन को सफल बनाने का निवेदन कर बैठक का समापन किया गया,
आज की बैठक में *नवीन पंत,सुमित्रा प्रसाद,ज्ञानेंद्र जोशी,जाकिर हुसैन,दीक्षा पंत पांडे, भावना जोशी,पूजा पंत, मंजू सनवाल,हेमा जोशी,बबिता टकवाल, रमा जोशी,गीता बेलवाल,राजेश पंत,जयप्रकाश,संतोष गौड़,सत्यजीत सिंह,आदि* उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें