विद्वानों की सभा में होली मनानें को लेकर दिया गया यह निर्णय

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी ,जगदंबा नगर मन्दिर, प्रांगण में होली के सम्बन्ध में एक सभा का आयोजन किया गया डॉ भुवन चन्द्र त्रिपाठी के संरक्षण में आयोजित इस बैठक में अनेक विद्वानों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से डॉ नवीन चन्द्र बेलवाल, बसंत वल्लभ त्रिपाठी,खष्टा बल्लभ पाठक, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, विनय जोशी, राकेश काण्डपाल, उमेश पाठक आदि की उपस्थिति रहे इन सभी विद्वानों की उपस्थिति में होली मनानें को लेकर निर्णय लिया गया

“चैत्र कृष्ण प्रतिपदि बसन्तोत्सव: साचौदयिकी ग्राह्या”
नियम के अनुसार 24, तारीख को रविवार की रात्रि ११:१३ बजे भद्रा के वाद होलिका दहन होगा तथा वसन्तोत्सव (छरड़ी) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा दिनांक 26 मार्च मंगलवार को मनायी जाएगी ।
उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में राकेश कुमार पाण्डेय, विजय तिवारी योगेश पाण्डे व आशुतोष जोशी भी उपस्थित रहे ।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad