लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तिरंगा रैली का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ),
” आजादी का अमृत महोत्सव ”
के अन्तर्गत स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में आज तिरंगा रैली का शानदार आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में उत्तराखंड शासन और उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेशों के अनुक्रम में यह तिरंगा रैली महाविद्यालय प्रांगण से चल कर हल्दूचौड़ बाजार और आस-पास गांवों में भी पहुंची।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा रैली में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और बड़े ही जोश, उमंग तथा उत्साह के साथ भारत माता की जय जयकार के नारों से सारा वातावरण गुजायमान कर दिया । इसके साथ ही शहीदों की शहादत को याद रखेगा हिंदुस्तान, देशभक्ति गीतों एवं वंदेमातरम के उद्दघोष के साथ तिरंगा रैली को सफल बनाया गया।

इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव नोडल अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. पप्पू सागर, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. भगवती देवी, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. मनोज कुमार पंत आदि प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं, रोवर रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी, निवर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा किया गया।

Ad