हल्द्वानी। यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में आयोजित 15वें ‘यूनिवर्सल कप’-2025 अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग में यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी और बालिका वर्ग में सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी विजेता बनीं।
फाइनल मुकाबलों का रोमांच
बालक वर्ग में यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी ने सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी को 25-19, 27-25, 27-25 से पराजित कर खिताब जीता।
बालिका वर्ग में सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी ने यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी को 25-18, 25-20 से हराकर विजेता बनी।
उपविजेता टीमें:
बालक वर्ग: सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी
बालिका वर्ग: यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी
दोनों फाइनल मुकाबले रोमांचक रहे और कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
सेमीफाइनल की झलक
बालक वर्ग: यूनिवर्सल स्कूल ने शेमफोर्ड स्कूल को 25-14, 25-10 से हराया; सरस्वती एकेडमी ने द हेरिटेज स्कूल को 25-21, 25-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग: सरस्वती एकेडमी ने के वी हल्द्वानी को 25-14, 25-11 से हराया; यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी ने दून स्कूल गेबुआ को 25-16, 25-18 से हराया।
सम्मान और पुरस्कार
बेस्ट प्लेयर: मयंक उपाध्याय (बालक, यूनिवर्सल स्कूल), मिताशी रावत (बालिका, यूनिवर्सल स्कूल)
बेस्ट अटैकर: दिव्यांशु चम्याल (बालक, यूनिवर्सल स्कूल), अनुष्का अधिकारी (बालिका, सरस्वती एकेडमी)
बेस्ट सेटर: सौरभ बिष्ट (बालक, सरस्वती एकेडमी), मिताली जोशी (बालिका, यूनिवर्सल स्कूल)
बेस्ट लिबरो: गौरव सिंह (बालक, यूनिवर्सल स्कूल), हर्षिता चुफाल (बालिका, सरस्वती एकेडमी)

प्रतियोगिता और आयोजन
तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में हल्द्वानी, भीमताल और रामनगर क्षेत्र की लगभग 89 टीमों ने हिस्सा लिया और कुल 80 मुकाबले खेले गए।
मैच रेफरी और निर्णायक: श्री रघुवीर बंगारी, श्री मनोज वर्मा, श्री मोहन कोरंगा, श्री भुवन चन्द्र जोशी, श्री पूरन बिष्ट, श्री चंदन गोस्वामी, श्री मुकुल भट्ट, श्री शंकर भंडारी, श्रीमती तनुजा आर्या।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री सुनील जोशी और प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और सभी टीमों, प्रशिक्षकों तथा स्कूल परिवार की सराहना की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
