+ 11 वर्षों तक कांग्रेस की सक्रिय, निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्त्री रही हैं श्रीमती मीना रावत
+ जिम्मेवार कार्यकर्त्री से लेकर महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष के रूप में दे चुकी हैं सेवाएं, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने में रही महत्वपूर्ण भूमिका
+ 3 वर्षों से उपाध्यक्ष- नगर व्यापार मण्डल लालकुआं का निभा रही हैं दायित्व
+ वर्ष 2005 से आशा कार्यकर्त्री के रूप में महिलाओं के लिए कर रही हैं काम
+ कुमाऊंनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार व विकास में भी रहा है अहम योगदान,उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में भी निभाई थी सक्रिय भूमिका
+ नगर पंचायत क्षेत्र को नागरिक केन्द्रित विकास का मॉडल बनाने का है सपना
———————-:—————–
लालकुआं ( नैनीताल), राज्य में नगर निकाय चुनावों की जल्द सम्भावनाओं के बीच लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन सीट पर इस बार जबर्दस्त गहमागहमी देखी जा रही है। सरकार द्वारा बेशक अभी तक निकाय चुनावों को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, फिर भी चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग अपने – अपने स्तर से तैयारियों में जुटे देखे जा सकते हैं।
इसी क्रम में अब क्षेत्र की लोकप्रिय समाजसेविका एवं लम्बे समय तक कांग्रेस पार्टी के लिए सम्पूर्ण समर्पण के साथ काम कर चुकी कर्मठ, जुझारू एवं ईमानदार नेत्री श्रीमती मीना रावत ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर समाज को नयी दिशा देना उनका उद्देश्य है
यहाँ एक मुलाकात में बातचीत करते हुए श्रीमती मीना ने कहा कि महिला अस्मिता की रक्षा के लिए और महिलाओ को समाज में नयी दिशा देने के लिए व समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए वह पूरे दमखम से चुनाव में उतरेंगी, फिर परिणाम चाहे जो भी हो। श्रीमती मीना रावत के आक्रामक तेवरों को देखते हुए दिग्गजों की नींद उड़ने लगी है वहीं चैयरमैन के दावेदारों व स्थानीय नेताओं की धड़कने तेज हो चली हैं। अधिकतर लोग यह मानकर चल रहे है कि श्रीमती मीना रावत की यह दावेदारी किसी के लिए भी भारी पड़ सकती है दो बार सभासद का चुनाव लड़ चुकी मीना रावत की सभी वर्गो में बहुत ही विशेष प्रतिष्ठा है सभी वर्गों में उनकी खास पकड़ है
बता दें कि श्रीमती मीना रावत वर्ष 2013 में बतौर सक्रिय कार्यकर्त्री कांग्रेस पार्टी से जुड़ी थी, तब से लेकर लगातार ग्यारह वर्ष तक कांग्रेस पार्टी संगठन के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण भाव के साथ हर वह कार्य किया जो पार्टी हित में जरूरी था।
श्रीमती रावत ने कहा कि बतौर नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस, उन्होंने सम्पूर्ण समर्पण के साथ पार्टी हित में अपनी जिम्मेवारी निभाई । बड़ी संख्या में महिलाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा । इतना ही नहीं पिछले नगर पंचायत चुनावों में और उससे पहले के चुनावों में भी उन्होंने पार्टी उम्मीद्वारों को जिताने में तन-मन-धन से योगदान दिया । उन्होंने कहा कि वर्षों से लगातार पुराने लोग ही चुनावों में उम्मीदवार बनते हैं, नये लोगों को ऐसे में कभी मौका मिल सकेगा, यह सम्भव नहीं लगता । इसलिए इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने का निश्चय किया है।
समाज शास्त्र से डबल एम ए श्रीमती मीना रावत ने कहा कि वह वर्ष 2022 से नगर व्यापार मण्डल लालकुआं में बतौर उपाध्यक्ष अपना दायित्व निभा रही हैं और व्यापारी समाज की समस्याओ को लेकर सदैव मुखर रहती आयी हैं।
उन्होंने कहा कि कुमाऊंनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार, संरक्षण एवं विकास के लिए वह सदैव सजग व सक्रिय रही हैं। नगर में या आस-पास आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा धार्मिक कार्यों में भी हर सम्भव सहयोग का प्रयास रहता है।
श्रीमती मीना रावत ने कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग अथवा समाज कल्याण विभाग या फिर बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सफलता के लिए उनका हर सम्भव सहयोग व प्रयास रहता है।
उन्होंने कहा कि लालकुआं नगर पंचायत अन्तर्गत जनता पार्टीवाद, जातिवाद, सम्प्रदायवाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर यदि उनको अपना आशीर्वाद प्रदान करे तो वह लालकुआं नगर को नागरिक केन्द्रित विकास का एक नया मॉडल बना कर दिखायेंगी ।
श्रीमती रावत ने कहा कि नगर में विजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवा- गमन, ट्रैफिक व्यवस्था, नागरिक पार्क, बच्चों के पार्क, बस अड्डा आदि निर्माण के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की आवश्यकता है और वह यह सब करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त व स्वच्छ बनाने की दिशा में उनके पास कई सारे प्लान हैं, यदि मौका मिलेगा तो वह व्यावहारिक सोच व विजन के साथ कार्य करके आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कोर कसर बांकी नही छोड़ेंगी ।
यहाँ यह भी बताते चलें कि श्रीमती मीना रावत लम्बे समय से आशा कार्यकर्ती के साथ- साथ राजनीति, समाज, संस्कृति व धार्मिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय रही हैं। परिवार की तमाम ज़िम्मेदारियों को पूरा करते हुए जिस प्रकार वह समाज के लिए समय निकाल लेती हैं, सचमुच लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणा का विषय हैं।
सामान्य मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाली मीना रावत अपने परिवार को चलाने के लिए लम्बे समय से लालकुआं में पतंजलि का एक स्टोर संचालित करती आ रही हैं। इस प्रकार पूरी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से अपना जीवन व परिवार चलाते हुए भी वह क्षेत्र की जनता के लिए बहुत कुछ कार्य करना चाहती है। अब यह क्षेत्रीय जनता पर है कि श्रीमती मीना रावत को लोग किस तरह अपना सहयोग व समर्थन दे सकेंगे
मदन मधुकर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें