+ 40 वर्षों से कांग्रेस के निष्ठावान व सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं श्री रजवार
+ यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष से लेकर पार्टी संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कर चुके कार्य
+ पूर्व सांसद के सी बाबा के दोनों कार्यकाल में रहे लोकप्रिय सांसद प्रतिनिधि
+ 30 वर्षों से आदर्श रामलीला कमेटी लालकुआं के मेला प्रबन्धक का निभा रहे हैं दायित्व
+ कुमाउनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार में पूरन सिंह रजवार का रहा है अहम योगदान, लालकुआं उत्तरायणी मेले के हैं प्रमुख सूत्रधार
+ उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में भी निभाई थी सक्रिय भूमिका
+ पार्टी संगठन ने अवसर दिया तो ” एक चुनें- नेक चुनें ” की थीम पर जायेंगे जनता के बीच
+ नगर पंचायत क्षेत्र को सम्पूर्ण विकास का एक आदर्श मॉडल बनाने का है सपना
———————-:—————–
लालकुआं ( नैनीताल ), उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनावों की जल्द सम्भावनाओं को लेकर लम्बे समय से चर्चाएं तो चल रही हैं, परन्तु सरकार द्वारा अभी तक चुनावों की कोई अधिकारिक घोषणा न किये जाने से चुनाव तैयारियों में जुटे तमाम लोगों में निराशा देखी जा रही है।
यद्यपि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में नगर निकाय चुनाव जल्द कराने का अपना संकल्प एक बार फिर से दोहराया है, परन्तु जब तक सरकार कोई अधिकारिक घोषणा नहीं कर देती, तब तक संशय की स्थिति बनी रहेगी ।
चुनावों की स्थिति स्पष्ट न होने के के बावजूद राज्यभर के तमाम नगर निकायों की भाति लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में भी खासतौर से चेयरमैन सीट को लेकर लगातार हलचल बनी हुई है। हर रोज तमाम छोटी-बड़ी राजनीतिक दलों से दावेदारी पेश करने वाले नये नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।
चेयरमैन सीट के लिए अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक दावेदारों में लगभग दर्जनभर नाम कांग्रेस पार्टी से सामने आये हैं, जो बहुत पहले ही पार्टी फोरम में अपना मन्तव्य प्रस्तुत कर चुके हैं।
इस सबके बावजूद चुनावी हलचल के बीच चल रही चर्चाओं में सामान्य सीट आने की स्थिति में क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी पूरन सिंह रजवार को नगर पंचायत चेयरमैन सीट के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से सर्वमान्य उम्मीदवार बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि पूरन सिंह रजवार लगभग 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। अस्सी के दशक की शुरुआत में बतौर सक्रिय कार्यकर्ता पार्टी में शामिल होने के साथ ही पार्टी के प्रति निष्ठा व समर्पण भाव को लेकर उनकी एक साफ छवि उभर कर सामने आयी । यही कारण भी था कि श्री रजवार को पार्टी में समय-समय पर अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां मिलती रही, जिनका उन्होंने पूरी ईमानदारी व लगन के साथ निभाया भी । पार्टी के कार्यो में लगातार सक्रियता,कड़ी मेहनत व मिलनसार स्वभाव के चलते श्री रजवार को जल्द ही लालकुआं यूथ कांग्रेस का नगर अध्यक्ष बना दिया गया । दो वर्ष बाद नगर कांग्रेस महामंत्री के रूप में जिम्मेवारी मिली। वर्ष 1989 में पहली बार लालकुआं नगर पंचायत के लिए चुनाव हुए और पूरन सिंह रजवार गांधी नगर वार्ड 2 से निर्विरोध सभासद चुन लिए गये।
वर्ष 1995 में एक बार फिर सभासद निर्वाचित हुए । उस दौरान श्री रजवार नगर पंचायत लालकुआं के कार्यवाहक चेयरमैन भी रहे। स्थानीय राजनीति की जमीनी सच्चाई को भली-भांति जानने – समझने वाले पूरन सिंह रजवार द्वारा पार्टी हित में लगातार किये जा रहे कार्यों के मद्देनजर पार्टी द्वारा बाद में उनको जिला संगठन मंत्री, जिले में संयुक्त मंत्री और फिर जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी । अपने सभी दायित्वों का श्री रजवार ने पूरी निष्ठा, ईमानदारी, अनुशासन व समर्पणभाव के साथ निर्वहन कर पार्टी संगठन में अपनी खास पहचान बनाई ।
वर्तमान में भी बतौर जिला उपाध्यक्ष, पार्टी में अपना दायित्व संभाल रहे पूरन सिंह रजवार वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक दोनों बार तत्कालीन सांसद के सी सिंह बाबा के कार्यकाल में बड़े ही लोकप्रिय सांसद प्रतिनिधि रहे और आम लोगों के लिए बहुत सारे काम किये ।
समाज सेवा में पूरन सिंह रजवार के योगदान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते तीस वर्षों से वह लगातार आदर्श रामलीला कमेटी लालकुआं के मेला प्रबन्धक का दायित्व कुशलतापूर्वक निभाते आ रहे हैं। इतना ही नहीं वर्ष 2008 से लगातार उत्तरायणी मेला – लालकुआं के भी मेला प्रबन्धक की जिम्मेवारी पूरी निष्ठा के साथ निभाते आ रहे हैं।
जल्द सम्भावित नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर अपना राजनीतिक अनुभव एवं समाज के लिए लगातार किये गये कार्यों को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार पूरन सिंह रजवार ने बातचीत के दौरान ” शैल शक्ति ” को विस्तार से बताया कि कुमाऊंनी संस्कृति की समृद्ध विरासत से जन-जन को अवगत कराने के उद्देश्य से पहली बार वर्ष 2008 में लालकुआं में उत्तरायणी मेले का शुभारम्भ किया गया, तब से लगातार इस ऐतिहासिक मेले का यहाँ भव्य आयोजन होता है।
श्री रजवार ने कहा कि लालकुआं में होने वाले उत्तरायणी मेले से प्रेरित व प्रोत्साहित होकर धीरे-धीरे शान्तिपुरी, बिन्दुखत्ता आदि अनेक स्थानों पर भी उत्तरायणी मेले का आयोजन होने लगा।
पूरन सिंह रजवार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष उत्तरायणी मेले में पहाड़ के छोटे-बड़े हर लोक कलाकारों को बारी-बारी से आमंत्रित कर अवसर दिया जाता है । इस प्रकार पर्वतीय संस्कृति से देश- दुनिया को परिचित कराया जाता है।
श्री रजवार ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में वह वर्षों तक लगातार सक्रिय रहे । उत्तराखण्ड के अनेकों नगरों में आन्दोलनों में हिस्सा लिया, जनसभाएं आयोजित कराये, कई बार पुलिस के डंडे झेले तथा दिल्ली कूच पर भी निकले थे।
पार्टी संगठन की ओर से लालकुआं चेयर मैन सीट के लिए अधिकृत बनाये जाने की स्थिति में उनके आगे की कार्य योजना एवं रणनीति के बाबत पूछे जाने पर, श्री रजवार ने कहा कि नगर क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में वह सफल होंगे । उन्होंने कहा कि नगर की सम्मानित जनता यदि एक बार सेवा का मौका देती तो वह विकास और समस्याओं के हर मुद्दे पर उचित सामन्जस्य बिठाकर नगर पंचायत क्षेत्र को समग्र व सन्तुलित विकास का एक आदर्श मॉडल बना कर दिखायेंगे ।
नगर की जनता से अपील करते हुए श्री रजवार ने कहा कि ” एक चुने और नेक चुने- छोड़ो बॉकी उलझनें ” ।
पूरन सिंह रजवार ने विकास को अपना विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद प्राप्त होने पर वह ट्रांसपोर्ट नगर, आवासीय कालोनी, महाविद्यालय, भूमि का मालिकाना हक, युवाओं को स्थानीय उद्योगो में रोजगार, नागरिक पार्क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार समेत जन-सरोकारों से जुड़े तमाम कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायेंगे ।
मदन जलाल मधुकर
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें