माँ अवंतिका मंदिर में सेवा करने वाली मातृशक्तियों व युवाओं को उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ /

माँ अवंतिका मंदिर में सेवा करने वाली मातृशक्तियों व युवाओं को उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा ने किया सम्मानित

कहा— “निष्काम भाव से सेवा ही सच्ची भक्ति है”**

लालकुआँ माँ अवंतिका कुंज मंदिर परिसर में आयोजित नव–निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण समारोह में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा विशेष रूप से शामिल हुए। इस पावन अवसर पर उन्होंने मंदिर में निरंतर सेवा कार्यों में जुटी मातृशक्तियों, सहयोगी महिलाओं एवं स्थानीय युवाओं को सम्मानित किया। सम्मान पाकर उपस्थित स्वयंसेवकों के चेहरे गर्व और प्रसन्नता से खिल उठे।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका मंदिर में पहुंचे सेंचुरी मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर लिया माँ का आशीर्वाद

नरेश चन्द्रा ने कहा कि माँ अवंतिका के धाम में वर्षों से निस्वार्थ भाव से सेवा करती महिलाएँ और युवा इस मंदिर की वास्तविक शक्ति हैं। उन्होंने कहा—
“निष्काम सेवा ही सच्ची भक्ति है। माँ की भक्ति में सलग्न रहना और समाज के लिए अनुकरणीय कार्य करना मानव जीवन को सार्थक बनाता है।”

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका मंदिर में अवनीश कुमार त्यागी ने किए दर्शन, लोकार्पण समारोह की सफलता पर दी बधाई

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण केवल एक संरचना का विस्तार नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और लोककल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

नव निर्मित भवन के लोकार्पण पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा—
“माँ अवंतिका के सानिध्य में इस शुभ अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य और आत्मिक आनंद का विषय है।”

मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, महामंत्री भुवन पांडे, समेत समिति के तमाम पदाधिकारियों ने उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा का स्वागत किया और मंदिर के संरक्षण एवं विकास में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व ग्राम प्रधान दीपा दुम्का का अवंतिका मंदिर समिति ने किया सम्मान

कार्यक्रम के अंत में मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार और भक्ति-भाव का वातावरण देर तक गूंजता रहा, जबकि सम्मानित मातृशक्तियों और युवाओं ने भविष्य में भी इसी निष्ठा के साथ सेवा जारी रखने का संकल्प दोहराया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad