जनता का आशीर्वाद मिला तो गरीबों और बुजुर्गों के लिए कुछ अलग हटकर काम करेंगे श्री अग्रवाल गरीब की बेटी के विवाह पर करेंगे इक्यावन हजार रुपए की मदद और बुजुर्गों को देंगे की पैड फोन

ख़बर शेयर करें

 

उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव- 2024/ किसे चुने अपना प्रतिनिधि
जनता का आशीर्वाद मिला तो गरीबों और बुजुर्गों के लिए कुछ अलग हटकर काम करेंगे श्री अग्रवाल
+ गरीब की बेटी के विवाह पर करेंगे इक्यावन हजार रुपए की मदद और बुजुर्गों को देंगे की पैड फोन
—————————————-

लालकुआं ( नैनीताल ), उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनावों के जल्द घोषित होने की सम्भावना को देखते हुए लोगों के बीच हलचल बढ़ गयी है। चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग अपनी दावेदारी को लेकर जनता के बीच पहुंचने लगे हैं।
लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक होने की बात कही जा रही है। दरअसल चेयरमैन सीट सामान्य आने की स्थिति में बहुत से नेता टिकट को लेकर अलग – अलग पार्टियों से अपनी – अपनी दावेदारी जता चुकें हैं । इतना ही नहीं तमाम दावेदार अलग – अलग मुद्दों के साथ अपनी तैयारियों में भी जुट गए हैं।
लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर भारतीय जनता पार्टी से नगर के प्रतिष्ठित व्यावसायी तथा वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद अग्रवाल का नाम काफी चर्चा में है। हाल ही में श्री अग्रवाल ने चेयरमैन का चुनाव लड़ने को लेकर जब अपनी दावेदारी पेश की तो नगरभर के तमाम सम्भ्रान्त लोगों, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं तथा प्रतिष्ठित व्यापारी वर्ग द्वारा खुले मन से उनके समर्थन की बात सामने आयी, जिस कारण नगर में यकायक हलचल तेज हो गयी।
श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल चूँकि लालकुआं नगर के एक प्रतिष्ठित व्यावसायी के साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं । उनकी मजबूत सामाजिक पृष्ठभूमि को देखते हुए सामान्य सीट आने की स्थिति में उनको टिकट मिलने की अधिक संभावना मानी जा रही है।
इस बाबत श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अब अपनी तमाम पारिवारिक व व्यावसायिक जिम्मेदारियों से मुक्त हैं और जीवन का बॉकी समय समाज की सेवा में लगाना चाहते हैं, इसीलिए नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर भाजपा से टिकट की दावेदारी प्रस्तुत की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बेशक बहुत से लोग दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन पार्टी संगठन का अपना निर्णय होगा, जो सभी को मान्य होगा। भाजपा चूँकि एक कैडर बेस्ड अनुशासित पार्टी है, इसलिए पार्टी संगठन जिसके नाम पर भी अन्तिम सहमति प्रदान करेगा, उसको विजयश्री दिलाने में सभी मिलकर काम करते हैं।
जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि उनको टिकट मिलने पर वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से यदि वह नगर पंचायत लालकुआं का चेयरमैन बने तो, सामान्य परिपाटी से हटकर वह समग्र विकास का एक ठोस और व्यावहारिक माडल स्थापित करेंगे ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर के गरीब व बुजुर्गों के कल्याण के लिए वह कुछ अलग कार्य योजनाओ पर काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के गरीब लोगों की बेटियो के विवाह में मदद पहुंचाना और प्रत्येक गरीब बुजुर्गों को की पैड फोन प्रदान कराना भी, उसी कार्ययोजना का एक हिस्सा होगा।
जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि गरीब की बेटी के विवाह पर वह इक्यावन हजार रुपये की धनराशि बतौर मदद उपलब्ध करेंगे और अन्य जो भी सहयोग सम्भव हो सम्भव हो सकेगा, वह पूरी शिद्दत के साथ करेंगे ।/ मदन मधुकर

Ad