चम्पावत, जनपद मुख्यालय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा ” न्यू चम्पावत ” का विधिवत उद्घाटन के साथ ही बैंक शाखा द्वारा सभी तरह का बैंकिंग कामकाज शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ ग्राहकों को बैंकिंग की बेहतर सेवाएँ मिलने लगी हैं ।
बीते 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए एस बी आई द्वारा यहाँ मल्ली मादली में जी आई सी चौराहे के समीप अपनी नई शाखा न्यू चम्पावत का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया है। । इस नई शाखा का उद्घाटन नगर पालिका परिषद चम्पावत की चेयरमैन श्रीमती प्रेमा पाण्डे तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय प्रबन्धक श्री कवि जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उद्घाटन समारोह का संचालन एस बी आई के शाखा प्रबंधक प्रमोद चंद द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व निदेशक जनार्दन चिलकोटी द्वारा एस बी आई के इतिहास , कार्य व्यवहार, ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं, बदलते परिवेष के साथ कार्य कौशल एवं टैक्नोलॉजी अपडेशन समेत तमाम विषयों पर विस्तार से जानकारियां साझा की ।
इसी क्रम में एस बी आई के क्षेत्रीय प्रबन्धक ने उपस्थित जमसमूह तथा ग्राहकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैंक की नई शाखा में सभी ग्राहकों की सुविधाओं एवं संतुष्टि का ध्यान रखा जाएगा और ग्राहकों को अत्याधुनिक, सरल एवं सुरक्षित बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। डाक्टर एम जोशी ने बैंक की विश्वसनीयता पर अपने विचार रक्खे
इस मौके पर बड़ी संख्या में सभ्रान्त नागरिक, स्थानीय वरिष्ठ लोग, डाक्टर डी एन तिवारी, डाक्टर रश्मि रावत, डाक्टर एम पी जोशी, बी एस अधिकारी, एडवोकेट शम्भू दत्त पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाण्डे, पूर्व बैंक कर्मी एम सी तिवारी, गिरीश पाण्डे के अतिरिक्त वार्ड सभासद प्रेमा चिल्कोटी, नन्दन तड़ागी व दिनेश बरदोला समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्ट : रमाकान्त पन्त



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें