साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा व नशा मुक्ति जागरूकता पर हल्द्वानी के इस प्रसिद्ध विद्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला

ख़बर शेयर करें

 

आज *दिनांक 27 दिसम्बर 2024* को *यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी* में *नशा मुक्ति जागरूकता और साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा* जैसे सामाजिक मुद्दों के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से *कक्षा आठवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस अधिकारी  नीरज भाकुनी  (थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, हल्द्वानी) उपस्थित रहे।*
विद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला के दौरान  नीरज भाकुनी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव और साइबर सुरक्षा व महिला सुरक्षा जैसे गम्भीर विषयों से अवगत कराते हुए इनसे जुड़े अपराधों से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी।
इसके साथ ही, नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत  नशे के दुष्प्रभावों और इसके कारण युवाओं के जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे और साइबर अपराधों से बचने के लिए शिक्षित करना व महिला सुरक्षा जैसे विषयों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाकुनी महोदय ने छात्रों को अपने वक्तव्यों से प्रेरित करते हुए अपील की कि वे जागरूक नागरिक बनें और समाज में नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा का संदेश फैलाएं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक महोदय सुनील जोशी , प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती मंजू जोशी , उप प्रधानाचार्य  पी डी पलड़िया , समन्वयक  एच एस बोरा जी ,श्रीमती कंचन पंत सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad