सेंचुरी पल्प पेपर द्वारा किया गया विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में सेंचुरी पल्प एन्ड पेपर द्वारा रक्तदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता एवं मुख्य मानव संशाधन अधिकारी आनंद त्रिपाठी के द्वारा किया गया। रक्तदान दिवस में कुल 195 लोगों ने रक्तदान किया जिसमे सेंचुरी कर्मचारियों व आस पास के लोगो द्वारा भरपूर सहयोग मिला।

रक्त एकत्र करने के लिए दो टीम उपस्थित थी जिसमे से एक डॉ सुशीला तिवारी मेडिकल अस्पताल जिसका नेतृत्व डॉ सलोनी उपाध्याय द्वारा किया गया तथा दूसरी टीम राजकीय सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी से जिसमे डॉ उषा भट्ट की देखरेख में सफल रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ सुनील मधवार, डॉ सीमा मधवार, डॉ अरुण प्रकाश पांडेय, महेंद्र कुमार हरित, नरेश चंद्रा, संजय बाजपेयी, भरत पांडेय, दीपक कटारा, देवेंद्र शर्मा, राकेश कुमार, कमल कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। डॉ राजेंद्र पाल व डॉ मनोहर लाल ने भी शिविर में रक्तदान किया तथा लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अमर उजाला की ओर से राजेश नेगी व नागेश दुबे द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad