गायत्री एअरकॉन के डायरेक्टर योगेश पन्त हुए देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल में शामिल, दर्जन भर अन्य व्यापारियों ने भी ग्रहण की संगठन की सदस्यता

ख़बर शेयर करें

 

+ देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर व अन्य प्रतिनिधियों ने दी सभी नए सदस्यों को बधाई

+ उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का योगेश पन्त ने जताया आभार, बोले निष्ठापूर्वक निभायेंगे जिम्मेवारी

हल्द्वानी ( नैनीताल ),

प्रदेश भर में व्यापारिक हितों के साथ – साथ उपभोक्ता हितों को समर्पित देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक यहाँ रामपुर रोड पंचायत घर स्थित गायत्री एअर कॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठान में आयोजित की गई, जिसमें व्यापारियों व उपभोक्ताओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श के साथ ही संगठन का विस्तार किये जाने पर भी चर्चा हुई और इसकी रूपरेखा भी तैयार की गयी ।

इस मौके पर गायत्री एअरकॉन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक योगेश पन्त ने दर्जन भर अन्य व्यापारियों के साथ विधिवत संगठन की सदस्यता ग्रहण की ।

देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने सदस्यता की रश्म पूर्ण होने के साथ ही योगेश पन्त समेत सभी नये सदस्यों का स्वागत करते हुए उनको बधाई दी ।संगठन के उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नए सदस्यों को बधाई दी ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-अल्मोड़ा, पिथौरागढ़-मुनस्यारी हेली सेवाओं का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

गायत्री एअरकॉन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक योगेश पन्त ने इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर व अन्य प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर के नेतृत्व में प्रदेश भर में व्यापारिक व औद्योगिक हितों के संरक्षण की दिशा में लगातार बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संगठन के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष की प्रेरणा से ही उनको देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल जैसे मुखर व सक्रिय संगठन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

योगेश पन्त ने कहा कि संगठन में उनको जो भी जिम्मेवारी दी जायेगी, वह निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों को निभायेंगे ।
अध्यक्षीय समापन सम्बोधन में अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड का एकमात्र ऐसा व्यापार संगठन है, जो औद्योगिक व व्यापारिक हितों के संरक्षण के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं के हितों के प्रति भी सजग व संवेदनशील रहता है।
श्री कुंवर ने कहा कि चन्द लोगों द्वारा नकली व मिलावटी सामान बेचकर एक तरफ ईमानदार व्यापारियों को सवालों में घसीटा जाता है, वहीं दूसरी तरफ आम उपभोक्ताओं के हितों के साथ भी खिलवाड़ किया जाता है।
उन्होंने कहा देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की मंशा ऐसी उपभोक्ता विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाना और समूचे प्रदेश में एक स्वस्थ वातावरण व सभ्य समाज का निर्माण करना है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की रामलीला में विशेष रौनक का केंद्र बने हुए हैं बाल कलाकार रौनक कनवाल

हुकुम सिंह कुंवर ने प्रदेश में स्वच्छ व्यापारिक वातावरण निर्माण के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को बचाने की भी जोरदार पैरवी की । उन्होंने कहा देवभूमि के तीर्थों से लेकर तमाम पौराणिक व ऐतिहासिक देवस्थलों की पवित्रता,मर्यादा व परम्पराओं के संरक्षण के प्रति भी देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल अपनी स्थापना के समय से ही सजग रहा है और आगे भी इस दिशा में बेहतर कार्य करने को प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ की रामलीला में हनुमान के किरदार ने बिखेरी श्री राम भक्ति की आभा, दमदार अभिनय से दर्शक हुए मन्त्रमुग्ध

हुकुम सिंह कुंवर ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही हल्द्वानी नगर में देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल का एक वृहद सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जिसमें कम से कम एक हजार नये व्यापारी बधुओं को बतौर सदस्य शामिल कर संगठन का विस्तार किया जाएगा ।
आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर व योगेश पन्त के अलावा देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट, महामंत्री रवि गुप्ता, महामंत्री राजकुमार केशरवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष ( यूथ ) विनय सिंह चौहान, अवनीश गुप्ता, प्रेम सिह परिहार, संदीप सिंह , महेश चन्द्र पनेरु, भुवन चन्द्र, निश्चल जोशी, हर्ष सिंह जलाल, ललित पन्त, बालम सिंह, अमित बुधलाकोटी, हर्षित कुमार, श्याम सिंह नेगी, अजय गोयल, ललित मोहन फुलारा समेत अनेक व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्याम सिंह नेगी ने किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad