+ मानस क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थों के साथ ही तमाम गुमनाम एवं उपेक्षित पौराणिक देवस्थल भी चरणबद्ध तरीके से होंगे विकसित
+ भविष्य में मानसखण्ड मन्दिर माला प्रोजेक्ट के विस्तार का सांसद ने दिलाया भरोसा
+ प्रथम चरण पूर्ण होने के बाद बॉकी देवस्थलों का भी होगा सौन्दर्यीकरण
—————————————-
लालकुआं ( नैनीताल ), देवभूमि उत्तराखण्ड में तीर्थाटन एवं धार्मिक पर्यटन के विकास को लेकर भाजपा सरकार लगातार कार्य रही है और इस दिशा में देवभूमि का स्वाभाविक आध्यात्मिक वैभव पुनः स्थापित करने के लिए पूर्णतः संकल्पबद्ध और प्रतिबद्ध भी है। यह बात आज यहाँ पूर्व केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं वर्तमान में नैनीताल – उधमसिंह नगर संसदीय सीट से सांसद अजय भट्ट ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही ।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मानस क्षेत्र में हजारों की संख्या में प्राचीन पौराणिक देवस्थल हैं, जिनकी चमत्कारिक महिमा से अभी तक बहुत कम लोग परिचित हैं। उन्होंने कहा कि अब कुमाऊं यानी मानस क्षेत्र में प्रसिद्ध तीर्थों के साथ – साथ उन तमाम गुमनाम व उपेक्षित देवस्थलों की ओर भी सरकार का ध्यान गया है और जल्द ही तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ऐसी सभी मन्दिरों व देवालयों के सौन्दर्यीकरण एवं विकास पर भी कार्य योजनाएं बनेंगी ।
सांसद श्री भट्ट ने कहा कि मानसखण्ड मन्दिर माला प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में लगभग दो दर्जन बड़े मन्दिरों एवं देवस्थलों के सौन्दर्यीकरण पर कार्य आरम्भ हुआ है, परन्तु भविष्य में इस महत्वाकांक्षी परियोजना का विस्तार किया जायेगा । उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से धीरे- धीरे मानस क्षेत्र के सभी पौराणिक मन्दिर मानसखण्ड मन्दिर माला प्रोजेक्ट के अन्तर्गत शामिल हो सकेंगे । श्री भट्ट ने कहा कि जिस दिन यह लक्ष्य पूर्ण हो जायेगा, उस दिन मानसक्षेत्र का आध्यात्मिक वैभव समूचे भारतवर्ष के साथ ही सारी दुनियां के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा और इस क्षेत्र में रोजगार की असीम सभावनाएं साकार रूप में सामने आयेंगी।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट को वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा पूर्व न्यायधीश रहे स्व० श्री उमाशंकर पाण्डेय की मधुर स्मृति में लिखित ” जय मा बगलामुखी ” पुस्तक भी सप्रेम भेंट की गयी। श्री पन्त का आभार जताते हुए सांसद ने कहा कि देवभूमि के पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के देवस्थलों को प्रकाश में लाने का रमाकान्त पन्त का लगातार प्रयास अत्यधिक सराहनीय है। उन्होंने रमाकान्त पन्त एवं उनके तमाम सहयोगियो का धन्यवाद करते हुए कहा कि तीर्थाटन को बढ़ावा देने में इनका योगदान वास्तव में काबिल तारीफ है।
इस मौके पर लालकुआं के तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जिनमें मुख्य रूप से सरदार गुरुदीप सिंह हरवंश सिंह धन सिंह एडवोकेट राजीव मोहन बिरखानी लक्ष्मण सिंह खाती सुरेन्द्र लोटनी बिष्ट बौबी सम्भल लाल चन्द्र सिंह . नारायण सिंह बिष्ट जगदीश अग्रवाल संजीव शर्मा डा० आर० के० सेतिया अरुण जोशी विनोद श्रीवास्तव प्रेमनाथ पण्डित राजलक्ष्मी पण्डित संजय अरोरा सहित अनेकों मौजूद रहे
*🌹मदन मधुकर🌹*



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें