अवन्तिका मन्दिर को भव्य स्वरूप देने देने का अभियान तेज, भाजपा नेता हेमन्त नरुला ने दिया 3 लाख का चैक,रंग लाने लगी है मन्दिर समिति के अध्यक्ष जीवन कबडवाल की मेहनत

ख़बर शेयर करें

 

अवन्तिका मन्दिर को भव्य स्वरूप देने देने का अभियान तेज, भाजपा नेता हेमन्त नरुला ने दिया 3 लाख का चैक
*************************
रंग लाने लगी है मन्दिर समिति के अध्यक्ष जीवन कबडवाल की मेहनत
अध्यक्ष बनते ही लिया था मन्दिर परिसर को सजाने-संवारने का पावन संकल्प
मिलनसार एवं समर्पित समाजसेवी के रूप में लोकप्रिय हैं जीवन कबडवाल
—————————————-
अवन्तिका पीठ – लालकुआं ( नैनीताल ), कुमाऊं के प्रवेश द्वार लालकुआं स्थित प्राचीन अवन्तिका शक्ति पीठ को भव्य व दिव्य स्वरूप देने के लिए मन्दिर समिति अध्यक्ष द्वारा शुभ संकल्प के साथ शुरु किये गये पावन अभियान को स्थानीय सम्भ्रान्त लोगों का लगातार समर्थन प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में आज नगर के प्रतिष्ठित व्यावसायी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरुला द्वारा भी मन्दिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों में अपना शानदार योगदान करते हुए 3 लाख रुपये का चैक मन्दिर समिति अध्यक्ष जीवन कबडवाल को श्रद्धा के साथ प्रदान किया गया ।
इसी के साथ अध्यक्ष श्री कबडवाल का यह मंगल संकल्प पावन उद्देश्य के अनुरूप अवश्य पल्लवित होगा, इस उम्मीद को लेकर आश्वस्त मन्दिर समिति भी काफी उत्साहित है ।
इसी के साथ अत्यधिक सघन,सुरम्य एवं सुन्दर वन क्षेत्र से घिरे इस प्राचीन, शान्त व दिव्य मन्दिर परिसर के सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों को लेकर समिति अध्यक्ष जीवन कबडवाल द्वारा की जा रही लगातार मेहनत अब धीरे-धीरे रंग लाने लगी है । इस प्रकार उनके सद्प्रयासों का प्रतिफल देख स्थानीय आम जन समुदाय से लेकर श्रृद्धालुओं एवं मॉ अवन्तिका के भक्तों में अपार आनन्द व उत्साह का वातावरण साफ देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि स्थानीय श्रद्धालु भक्तगण मन्दिर परिसर में चल रहे सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों में अपना सार्थक योगदान करने को अब अवश्य आगे आयेंगे ।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि दो माँह पूर्व अवन्तिका मन्दिर समिति का अध्यक्ष चुने जाने के साथ ही श्री जीवन कबडवाल ने वर्षों से उपेक्षित माँ अवन्तिका के इस प्राचीन शक्तिपीठ को सजाने-संवारने का पवित्र संकल्प लिया था। अपने मधुर व्यवहार, मिलनसार स्वभाव एवं जिम्मेदारियों को लेकर समर्पण भाव के चलते क्षेत्रभर में अत्यधिक लोक प्रिय समाजसेवी के रूप में प्रतिष्ठित जीवन कबडवाल ने अध्यक्ष पद संभालते ही अपने स्तर से प्रयास आरम्भ कर दिये और समिति के अन्य सदस्यों को भी लगातार प्रोत्साहित किया । परिणाम स्वरूप क्षेत्र के कुछ सम्भ्रान्त लोग तथा मॉ अवन्तिका के भक्तगण आगे आये और मन्दिर परिसर में सौन्दर्यीकरण के कार्यों की शुरुआत हुई।
वर्तमान में माँ अवन्तिका मन्दिर परिसर में एक सुन्दर भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें पुजारी के लिए सुविधायुक्त आवास कक्ष के अलावा कुछ अन्य कक्ष भी निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा बहुत से निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें सम्पूर्ण परिसर का काया कल्प कराने का सपना है।
यहाँ बताते चलें कि बेहद मनोहारी प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच अवस्थित माँ का यह प्राचीन शक्ति स्थल जनभावना के अनुरूप विकसित नहीं हो पाया था। यद्यपि बीते वर्षों में समिति सदस्यों की पहल पर अनेक कार्य यहाँ होते रहे हैं, परन्तु इस महान पीठ की अलौकिक महिमा के अनुरूप कार्य नहीं हो सके । मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा होने के कारण भी इसका तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अपना एक अलग ही महत्व है। सरकारों द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, इसी कारण देश – दुनियां में जो सम्मान व प्रतिष्ठा इस शक्ति स्थल को मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पायी। अब चूंकि जीवन चन्द्र कबडवाल की अगुवाई में गठित नई मन्दिर समिति द्वारा इस प्राचीन शक्तिपीठ के सम्पूर्ण सौन्दर्यीकरण का संकल्प लिया गया है, आशा की जानी चाहिए कि निकट भविष्य में जगतजननी अवन्तिका का यह पावन शक्तिस्थल देशभर के अन्य शक्तिपीठो की भाँति श्रद्धा, भक्ति व आध्यात्म के एक बड़े केन्द्र के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त करेगा ।
बहरहाल आज प्रतिष्ठित व्यावसायी हेमन्त नरुला द्वारा पवित्र संकल्प में तीन लाख रुपये का सहयोग कर अपना महान योगदान किये जाने पर अवन्तिका मन्दिर के अध्यक्ष जीवन कबडवाल ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि हेमन्त नरुला इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यावसायी के साथ – साथ लोकप्रिय समाजसेवी भी हैं। श्री कबडवाल ने कहा कि श्री नरुला वर्षों से प्रत्येक सामाजिक, सास्कृतिक व धार्मिक गतिविधियों में खुलकर अपना सहयोग करते आये हैं। क्षेत्र में आयोजित होने वाले पर्व, त्यौहार, कथा- भागवत, रामलीलाएं व अन्य धार्मिक अनुष्ठानो मे इनका सहयोग हमेशा रहता है। श्री जीवन कबडवाल ने कहा कि मन्दिर परिसर में चल रहे निर्माण में क्षेत्र के अनेक धर्मप्रेमी सज्जन सहयोग कर रहे हैं और श्री नरुला द्वारा जिस तरह दिल खोलकर मन्दिर समिति को तीन लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है, इससे मन्दिर समिति काफी प्रोत्साहित है और समिति को यह विश्वास हो चला है कि उसका पावन संकल्प अवश्य पूरा होगा।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad