पिथौरागढ़ में श्री शिव महापुराण कथा में उमड़ी भक्तों की भीड़

ख़बर शेयर करें

 

पिथौरागढ़ के कृष्णापुरी में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन प्रसिद्ध कथा वाचक श्री किशोर जोशी ने भगवान श्री कार्तिकेय व भगवान श्री गणेश जी की जन्म की सुंदर कथा का वाचन कर शिव महिमा के विभिन्न तत्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने इस अवसर पर पतिव्रता स्त्रियों के लक्षणों की श्री शिव महापुराण के अनुसार ब्याख्या की उन्होनें कहा भगवान शिव की कथाओं के श्रवण से जन्म-जन्मान्तर के महापापों का नाश होता है

इस अवसर पर मुख्य यजमान श्रीमती एवं श्री पूरन चन्द्र पन्त श्रीमती एवं श्री राजेन्द्र पन्त श्रीमती एवं श्री दीप चन्द्र पन्त के अलावा पण्डित गंगा प्रसाद पन्त तारा दत्त पन्त गोपाल कृष्ण पन्त चक्रधर पंत देवेन्द्र जोशी विनोद पाठक अंकित जोशी शेखर चन्द्र जोशी राजेन्द्र पन्त बंसत बल्लभ पंत देवी दत्त गोविन्द बल्लभ देवकी पाटनी हंसी उपाध्याय हेमा पंत गीता पंत लीला पंत नीमा पंत चन्द्रा पन्त चेतना पंत अदिति पंत रुद्राक्ष पंत काव्या पंत रश्मि बिष्ट अंकित बिष्ट तुषार पंत सहित अनेकों मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad