भगवान शिव कल्याण के देवता: सोमेश्वर यति जी

ख़बर शेयर करें

 

बेरीपड़ाव/महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टादश भुजा माता महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों ने माता महालक्ष्मी व भगवान शिव के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया

यह भी पढ़ें 👉  शांति,करुणा और अहिंसा के प्रतीक गौतम बुद्ध

 

प्रात : काल से ही यहां भक्तों की भीड़ से आध्यात्मिक आभामंडल अलौकिक छटा बिखेर कर सुखद अनुभव को प्रदान करने वाला रहा मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के साथ-साथ सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ महामंडलेश्वर श्री सोमेश्वर यति महाराज ने कहा की

 

यह भी पढ़ें 👉  गंगोलीहाट के गणेश्वर महादेव की गुफा गुमनामी के साये में गुम, पुराण ने गायी है अद्भूत महिमां

भगवान शिव कल्याण के देवता हैं शिवभक्त कभी भी दुखी नहीं रहता है जो शिव की शरणागत है उसकी समस्त मनोकामनाएं भगवान शिव पूरी करते हैं उन्होंने कहा भगवान शंकर शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं इनका स्मरण जीवन की हर बाधाओं को दूर करता है

Ad