गंगोलीहाट/ गंगावली की पवित्र पहाड़ियों में गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित श्री सिद्ध देवता मंदिर चौपाल प्राचीन काल से परम पूज्यनीय है बेल पट्टी में स्थित इस मंदिर के दर्शनों हेतु दूर- दराज क्षेत्रों से भक्तों का यहाँ आना- जाना लगा रहता है श्री सिद्ध देवता महोत्सव के रूप में यहाँ विशाल मेले का आयोजन होता है बेल पट्टी में आयोजित इस महोत्सव के बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खजान गूड्डू ने यहाँ पहुंचकर अपनें आराधना के श्रद्धापुष्प श्री सिद्ध देवता के चरणों में अर्पित कर क्षेंत्र की सुख , समृद्धि एवं मंगल कामना को लेकर प्रार्थना की
यहाँ पहुंचने पर स्थानीय भक्तों ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए खजान गुड्डू ने कहा कि बेलपट्टी कि पवित्र घाटी सदियों से आस्था व भक्ति का अलौकिक संगम हैऔर सिद्ध देवता इस भूमि पर परम पूजनीय है
उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने पर जो आत्मिक शांति होती है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है श्री गुड्डू ने कहा कि वह आज यहां पहुंचकर धन्य हैऔर स्थानीय भक्तों ने जो उन्हें स्नेह व सम्मान दिया है उसके लिए वे सदैव उनके आभारी रहेंगे
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव अपनें स्तर से तत्पर रहेंगे
उन्होंनें कहा यह महोत्सव केवल महोत्सव नही अपितु अपनी परंपरा एंव संस्कृति से जुड़े रहने का एक बेहतर माध्यम है, जो युंगातर से हमारे सांस्कृतिक वैभव की विराट पहचान है
महोत्सव मे पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी , ब्लॉक अध्यक्ष बेरीनाग दीपक उप्रेती , नगर अध्यक्ष गंगोलीहाट नारायण बोहरा , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गंगोलीहाट हयात सिंह बोहरा , रिंकी बिष्ट, सभासद संजू बोरा ,अध्यक्ष यूथ कांग्रेस मोहित शाह , निखिल शाह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें