ग्यारह हजार बेलपत्रों से हरि नाम के साथ की गयी हर की पूजा, देखिये सुन्दर वीडियो

ख़बर शेयर करें

 

श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गौ धाम हल्दूचौड़ में वैष्णवो के शिरोमणि भगवान शिव जी की प्रसन्नता के लिए उनका सबसे प्रिय हरिनाम हरे कृष्ण मंत्र से 11000 बेलपत्रों के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया

 

इस अवसर पर समूचे क्षेत्र में शिव व कृष्ण भक्ति का रंग अभेद रूप से छाया रहा भक्तों ने हर में हरि व हरि में हर के दर्शन कर सुखद अनुभूति की चेतना बिखेरी आश्रम के व्यवस्थापक श्री रामेश्वर दास महाराज जी ने कहा कि हर व हरि में कोई भेद नहीं है जो महादेव के भक्त हैं वही कृष्ण के भक्त हैं और जो कृष्ण के भक्त हैं वह महादेव के भक्त हैं हर व हरि एक ही है

उन्होंने कहा भगवान शिव को श्री कृष्ण नाम बेहद प्रिय है उन्हीं के नाम का संकीर्तन करते हुए ग्यारह हजार बेल पत्रों से महादेव जी का पूजन किया गया इस दौरान यहां का वातावरण शिवकृष्णमय हो गया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad