शांतिपुरी की प्रसिद्ध रामलीला में परशुराम- लक्ष्मण संवाद का आनंद लिया सांसद अजय भट्ट ने, दिये दस लाख, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

 

शांतिपुरी- जवाहर नगर रामलीला मंचन के तृतीय दिवस में नैनीताल उधम सिंह नगर क्षेत्र के सांसद व पूर्व मंत्री अजय भट्ट  ने रामलीला मंचन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भगवान राम के आदर्शों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए, भाई व पत्नी एवं जनता के प्रति हमेशा सजक व निष्पक्षता से कार्य किया ।

यह भी पढ़ें 👉  महाकवि कालिदास की आराध्या

 

आज का मनुष्य छोटी बातों वह जमीन के मामले में भाई-भाई का कत्ल कर दे रहा है। हमें भगवान श्री राम जी के आदर्शों को अपनी जिंदगी में उतरना चाहिए ।

इस अवसर पर नये रामलीला मंचन बनाने हेतु 10 लख रुपए की घोषणा करते हुए कहा की जरूरत पड़े मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूँ। सांसद श्री भट्ट ने 2 घंटे लगातार हजारों की संख्या में उपस्थित जनता के साथ के रामलीला देखी और आज मुख्य आकर्षण रामलीला का उधम सिंह नगर अधीक्षण अभियंता त्रिपाठी जी ने परशुराम व लक्ष्मण का जबरदस्त संवाद खेल कर जनता का मन मोह लिया।

इस अवसर पर नारायण सिंह बिष्ट, डॉ गणेश उपाध्याय ,इंदर सिंह मेहता, डॉ बीडी जोशी, चंद्र मोहन जोशी ,विनोद कोरंगा, खिमानंद तिवारी, राजेंद्र शर्मा, प्रताप कोरंगा,भुवन चंद बुदनी ,सुभाष जोशी ,कमलेंद्र सेमवाल सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad