हल्दूचौड़/हल्द्वानी। रिम्पी बिष्ट। इस वर्ष 30 अगस्त तक बाटेंगे 20000 और नए पौधे
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी हल्द्वानी निवासी डॉक्टर आशुतोष पंत धरती को हरा भरा रखने की जोरदार मुहिम चला रहे हैं ग्लोबल वार्मिंग के खतरे कम हों, जल स्रोतों को सूखने से बचाया जा सके भूमि का वाटर लेवल बढ़ाया जा सके इस श्रेष्ठ भावना के साथ वे अब तक 4 लाख 10000 पौधे निशुल्क बांट चुके हैं इस वर्ष 15 जुलाई से 30 अगस्त तक वह 20000 पौधे और बाटेंगे कुल मिलाकर उनके द्वारा निशुल्क बांटे गए पौधों की संख्या 4 लाख 30000 हो जाएगी जो अपने आप में बहुत ही सराहनीय प्रयास है सबसे बड़ी बात यह है कि इतना बड़ा महा अभियान वे बिना किसी मदद के करते हैं उन्होंने सरकारी अर्द्ध सरकारी या अन्य किसी भी संस्था से अब तक इस महा अभियान के लिए किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं ली है बल्कि परिश्रम के साथ कमाए हुए अपने धन का एक बड़ा हिस्सा वे इस मुहिम में खर्च कर देते हैं उनकी दिली इच्छा है की अंतिम सांस तक वे अपना अभियान चलाते रहेंगे डॉ आशुतोष पंत वर्ष 1988 में राजकीय सेवा में नियुक्त हुए और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर उन्होंने अपना सेवा कार्य शुरू किया नौकरी के दौरान उनके मन में इच्छा जगी कि हम अपनी धरती को फिर से हरा भरा रखें संपूर्ण धरती में सर्वत्र हरियाली ही दिखाई दे इस संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने इसकी शुरुआत खुद से की और जहां भी नौकरी में गए हर जगह उनके द्वारा पौधारोपण करवाया गया इसके लिए उन्होंने अपनी ही पूंजी का एक बड़ा हिस्सा पौधों को खरीदने में खर्च किया और जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर वर्षा काल में उन्होंने पौधे वितरित किए वर्ष 2023 में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी उधम सिंह नगर से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने इस लक्ष्य को और तेज कर दिया है फिलहाल अपने सेवा काल से लेकर अब तक वह चार लाख 10 हजार पौधे निशुल्क बांट चुके हैं और इस वर्ष उन्होंने 20 हजार पौधे बांटने का लक्ष्य रखा है यानि उनके द्वारा यह संख्या 4,30,000 हो जाएगी डॉक्टर आशुतोष पंत द्वारा शहरी क्षेत्र में जहां जमीन की उपलब्धता कम होती है वहां छोटे पेड़ के पौधे और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जमीन पर्याप्त होती है वहां बड़े पेड़ के पौधे भेंट किए जाते हैं उनके द्वारा विशेष कर आम अमरूद कटहल लीची तेज पत्ता सहजन करौंदा शरीफा अंगूर अनार आदि के पौधे भेंट किए जाते हैं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें