भारी बारिश के चलते चकलुवा के पास सड़क व पुल क्षतिग्रस्त हल्द्वानी- रामनगर स्टेट हाइवे एक बार फिर हुआ बन्द

ख़बर शेयर करें

+ यातायात डाइवर्ट होने से बन रही है जाम की स्थिति
+ यात्रियों की हो रही भारी फजीहत

हल्द्वानी ( नैनीताल ) , जनपद के पहाड़ी इलाकों में रात्रि में हुई भारी बारिश के चलते कालाढूंगी के समीप चकलुवा में सड़क व पुल क्षतिग्रस्त हो गये, जिस कारण हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है।
चकलुवा में पानी के तेज बहाव से राज्य राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया है और मोटर पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया । यात्रियों को सुरक्षित अपने गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए मौके पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है और यातायात को डाइवर्ट कर दिया है और वाहनों को गांव के अंदर से होकर निकाला जा रहा है जिसके चलते भारी जाम की स्थिति बन रही है। यात्रियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।
विदित हो कि बीते दिनों 7 जून को मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे का हिस्सा बह जाने और पुलिया टूट जाने से यातायात कई दिनों तक बाधित हो गया था । पुल व सड़क की मरम्मत होने के बाद भी कल रात हुई भारी बारिश में सड़क का एक बड़ा हिस्सा फिर से बारिश के पानी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया।
जैसा कि सर्वविदित है पर्वतीय अंचल के कई हिस्सों में भारी
बारिश हो रही है, जिस कारण पहाड़ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । चकलुवा से लगी पहाड़ियों में भी कल रात्रि जबर्दस्त हुई , जिस कारण यहाँ स्टेट हाइवे पर बना आर सी सी पुल व पक्की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये । यातायात बाधित हो जाने से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों को रामनगर से हल्द्वानी आने जाने के लिए बाजपुर होते हुए जाना पड़ रहा है।
हाल ही में लोक निर्माण विभाग द्वारा यहाँ अतिग्रस्त सड़क व पुल
का लाखों रुपए की लागत से मरम्मत कार्य कराया गया था. लेकिन भारी बारिश के चलते एक बार फिर से पुनर्निर्माण हुई पुलिया और सड़क बरसाती नाले की चपेट में आने से टूट गये और हल्द्वानी रामनगर मुख्य मार्ग बंद हो गया है।
छतिग्रस्त मार्ग के दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से भीषण जाम के हालात के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है/ मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad