उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव : 2024 लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन सीट पर जनप्रिय कांग्रेस नेता मुकेश कुमार ने पेश की दावेदारी , दस वर्षों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए बनाई है एक अलग पहचान

ख़बर शेयर करें

+ चेयरमैन सीट पर दर्जनभर दावेदारों के बीच इस नई दावेदारी से स्थानीय राजनीति में हलचल तेज
+ एस सी आरक्षित सीट आने पर यदि पार्टी संगठन ने अवसर दिया तो पूरी ताकत से लड़ेंगे चुनाव
+ सामाजिक व धार्मिक कार्यों के साथ ही बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वर्षों से रहे हैं मुखर

लालकुआं ( नैनीताल ), राज्य में निकट भविष्य में सम्भावित नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के नित नये नाम सामने आने से निकाय चुनावों में निःसन्देह काफी रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यहाँ नगर पंचायत चेयर मैन सीट पर अलग – अलग राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ने के इच्छुक दर्जन भर से अधिक दावेदारों में अब युवा कांग्रेस नेता मुकेश कुमार का नाम सामने आ गया है।
कर्मठ, जुझारू एवं जनप्रिय युवा कांग्रेस नेता मुकेश कुमार द्वारा लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष की एस सी आरक्षित सीट आने की स्थिति में अपनी मजबूत दावेदारी बाकायदा पार्टी फोरम के समक्ष प्रस्तुत कर दी गयी है।
बताते चलें कि जुझारू एवं जनप्रिय युवा नेता मुकेश कुमार ने बीते दस वर्षों में अनेकानेक सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए कांग्रेस पार्टी के एक अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है।
मुकेश कुमार ने वर्ष 2014- 2015 में कांग्रेस की स्थानीय इकाई से जुड़कर अपनी सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों की शुरुआत की और तब से लगातार समाज व पार्टी के लिए कार्य करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल का जनकपुर जहां धूमधाम से मनता है राम जानकी विवाहोत्सव

जानकारी के मुताबिक लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की संख्यां दर्जनभर से अधिक हो गयी है। अकेले कांग्रेस पार्टी से 10 – 12 नेता पार्टी संगठन में अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। अब मुकेश कुमार के रूप में नया नाम सामने आने से लालकुआं की स्थानीय राजनीति में नई हलचल पैदा हो गयी है। .
नगर पंचायत चेयर मैन सीट पर अपनी दावेदारी को लेकर आज यहाँ मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश कुमार ने कहा कि समाज के पिछड़े वर्गों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना उनकी राजनीति का एक प्रमुख मुद्दा है। उन्होंने कहा कि लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन की सीट इस बार यदि एस सी आरक्षित आती है और पार्टी संगठन से उनको चुनाव लड़ने का अवसर मिला तो वह पूरी ताकत से चेयरमैन का चुनाव लड़ेंगे ।
मुकेश कुमार ने कहा कि टिकट मिलने की स्थिति में लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र की सम्मानित जनता का उनको भरपूर आशीर्वाद मिलेगा, इस बात के लिए वह पूर्णतः आश्वास्त हैं।

मुकेश कुमार ने कहा कि जनता यदि एक बार सेवा का मौका देती है तो वह लालकुआं नगर पंचायत को राज्य की एक आदर्श नगर पंचायत बनवाने की दिशा में कार्य करना चाहते हैं। इसके लिए शिक्षा स्वास्थ्य, खेल, चिल्ड्रन पार्क, नागरिक पार्क, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण यातायात व परिवहन जैसी जरूरतों से जुड़ी तमाम समस्याओं का स्थाई समाधान सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक कार्य – योजनाएं बनानी होंगी । मुकेश कुमार ने कहा कि अतीत में नगर पंचायत लालकुआं द्वारा निःसन्देह बहुत अच्छी- अच्छी योजनाएँ शुरू की जाती रही हैं, परन्तु उनको यह कहने में जरा भी सकोच नहीं है कि पूर्व में ज्यातादर योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रही । इसी का नतीजा है कि इतने सालों के बाद भी इस नगर पंचायत क्षेत्र के लोग मूलभूत जरूरतों के लिए तरस रहे हैं ।
मुकेश कुमार ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए यदि ईमानदारी से काम हुए होते तो आज विकास के मुद्दे विजली, पानी, सड़क, शिक्षा, पार्क व परिवहन व्यवस्था आदि न हो कर उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा संस्थान और रोजगार परक औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने जैसे बड़े महत्व की योजनाएं होती ।
मुकेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन द्वारा उनका नाम पैनल में शामिल किया है और एस सी आरक्षित सीट आने पर पार्टी अवश्य ही उनको अपना अधिकृत प्रत्याशी बनायेगी।
बताते चलें कि 2014- 15 में कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के बाद वर्ष 2017- 18 में पार्टी द्वारा उनको कांग्रेस एस सी प्रकोष्ठ लालकुआं के नगर अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर दिया। वर्तमान में वह पार्टी संगठन के लिए समर्पित भाव से काम करने के साथ – साथ अनेक सामाजिक धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। क्षेत्रभर में युवाओं के मुद्दों के लिए कार्य करने वाली संस्था – ” युवा जागरण कमेटी ” के अध्यक्ष के रूप में मुकेश कुमार युवाओं को सामाजिक व राष्ट्रीय महत्व के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनको लगातार प्रेरित व प्रोत्साहित करते आ रहे हैं।
मूलरूप से लालकुआं के वार्ड नम्बर एक अम्बेडनगर के रहने वाले मुकेश कुमार युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय माने जाते हैं।
संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन- जन तक पहुंचाने की दिशा में भी मुकेश कुमार लगातार अपनी नागरिक जिम्मेवारियां निभाते रहे हैं। अम्बेडकर युवा जनसेवा समिति के तत्वावधान में ऐसे तमाम कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कराते रहते हैं।
वर्तमान में मुकेश कुमार ” अम्बेडकर युवा जनसेवा समिति ” के अध्यक्ष हैं। संस्था द्वारा हर वर्ष 10 दिसम्बर को बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है।
इस प्रकार जनप्रिय समाजसेवी मुकेश कुमार समाज के लिए लगभग दस वर्षों से लगातार कार्य करते आ रहे हैं। बड़ी संख्या में नगर के युवा उनको भावी नेता के रूप में देखना चाहते हैं । युवा भावनाओं को समझते हुए ही मुकेश कुमार ने इस बार के नगर निकाय चुनावों अपनी मजबूत दावेदारी कर चेयर मैन सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावों का आवश्यक कर्मकांड बना ईवीएम को कोसना

मदन जलाल ” मधुकर “

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad