दुग्ध संघ परिसर में हुआ फलदार व छायादार पौधारोपण कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

 

हरेला पर्व पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को भेंट की गयी ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक

इससे पूर्व दुग्ध संघ परिसर में हुआ फलदार व छायादार पौधारोपण कार्यक्रम
—————————————-
लालकुआं ( नैनीताल ), सुख-समृद्धि व स्वच्छता का प्रतीक ” हरेला पर्व के मौके पर आज यहाँ नगर स्थित नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में संघ के लोकप्रिय अध्यक्ष मुकेश बोरा को ” जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी। पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर जहाँ लालकुआं स्थित दुग्ध संघ परिसर में अनेक फलदार व छायादार पौंध रोपण का सुन्दर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है, वहीं देवभूमि के तीर्थाटन को समर्पित जय मॉ बगलामुखी पुस्तक भेंट में प्राप्त होना, वास्तव उनके लिए आनन्द का क्षण तथा सौभाग्य का विषय है।

श्री बोरा ने पुस्तक के लेखक एवं प्रकाशक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि के तीर्थाटन विकास में यह शानदार प्रकाशन बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आहवान पर और राज्य के डेरी विकास विभाग मंत्री सौरभ बहुगुणा की पहल पर नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा प्रदेश भर में एक वृहद पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। इस के तहत डेरी फैडरेशन के माध्यम से आज हरेला पर्व पर दुग्ध संघ परिसर में 25 फलदार व छायादार पौंधे रोपित किये गये । श्री बोरा ने बताया कि आज ही नैनीताल दुग्ध संघ अन्तर्गत 610 दुग्ध समितियों तथा 7 चीलिंग प्लान्ट्स परिसरों में भी पौधारोपण कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह को ही साढ़े तीन सौ समितियों में पौधारोपण कार्य सम्पन्न हो चुका था और दोपहर तक सभी समितियों से रिपोर्ट्स व फोटोग्राफ पहुंच जायेंगेमु मुकेश बोरा ने कहा कि अगली बार से हरेला पर्व पर दुग्ध संघ के अलावा प्रत्येक दुग्ध समिति द्वारा जंगलों में भी कम से कम 50 फलदार व चारापत्ती वाले पौंधे रोपित करने का सतत अभियान चलाया जाएगा, ताकि वन्य पशुओं का पोषण सुनिश्चित किया जा सके ।

श्री बोरा ने इसके लिए राज्य सरकार व वन विभाग से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने क्षेत्रवासियों खासकर दुग्ध उत्पादकों से भी अपील की है कि हरेला पर्व पर अपने आस पास निजी भूमि के अलावा, गोचर भूमि व सार्वजनिक जगहों पर अधिक से अधिक पौंधे लगाएं और राष्ट्र की सेवा में योगदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  युगधर्म की हुंकार थे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर

इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश बोरा अलावा संघ के जी एम अनुराग शर्मा संजय भाकुनी खलील अहमद सुभाष जी
आदि उपस्थित थे ।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad