नगर पंचायत अध्यक्ष की सामान्य सीट आयी तो मजबूत दावेदारी के साथ लड़ेंगे चुनाव:मिश्रा

ख़बर शेयर करें

हमारे जनप्रतिनिधि- राम बाबू मिश्रा उवाच:
+++++++***++++++++++
नगर पंचायत अध्यक्ष की सामान्य सीट आयी तो मजबूत दावेदारी के साथ लड़ेंगे चुनाव
—————————————-
+ पूर्व मे किये गये विकास कार्यों के आधार पर मागेंगे जनता से आशीर्वाद
+ लालकुआं को स्वच्छ एवं सुविधा सम्पन्न नगर बनाने का है सपना
+ खेल स्टेडियम व चिल्ड्रन पार्क निर्माण को प्रमुखता
+ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का करेंगे उच्चीकरण, विशेषज्ञ डॉक्टरों व बैडों की संख्या में होगी बढ़ोत्तरी

लालकुआं ( नैनीताल ), उत्तराखण्ड में निकट भविष्य में होने वाले नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर अनेक निवर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ने को लेकर अपने-अपने समीकरण बिठाने में जुटने लगे हैं। बहुत से नये लोग भी निकाय चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने का मन बना रहे हैं। चुनावों की सुगबुगाहट के बीच हमने कुछ प्रमुख निवर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों से बातचीत के आधार पर उनके उन तमाम चुनावी मुद्दों को जानने, समझने का अभियान शुरू किया है, जिन मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच जाने वाले हैं।
अभियान के शुरुआती क्रम में हमने लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व में कद्दावर चेयरमैन रहे रामबाबू मिश्रा से एक बार पुनः चेयरमैन का चुनाव लड़ने की सम्भावना पर बातचीत की।
बातचीत में आत्मविश्वास से भरे रामबाबू मिश्रा ने कहा कि लालकुआं में नगरपंचायत चेयरमैन की सीट यदि सामान्य आयी तो वह पूरी ताकत से दावेदारी कर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे ।
पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा से जब पूछा गया कि वह किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे । इस पर श्री मिश्रा ने कहा कि 4 मई 2013 से 3 मई 2018 तक लालकुआं की जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद से नगर पंचायत के चेयरमैन रहे। अपने कार्यकाल के दौरान जो भी विकास के कार्य किये , उन्हीं के आधार पर वह एक बार फिर जनता जनार्दन के बीच जाकर उनका पवित्र आशीर्वाद मागेंगे और आगे लालकुआं के समग्र विकास के लिए अपनी सोच और लक्ष्य को जनता के सामने रखेंगे । उन्होंने कहा कि लालकुआं की जनता ने उनके काम को देखा है और लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं । जनता ने यदि एक बार फिर से सेवा का मौका दिया तो जो काम पिछले कार्यकाल में रह गये, उनको पहली प्राथमिकता के साथ पूरा करना ही मुख्य लक्ष्य रहेगा।
पिछले कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों की जानकारी चाहने पर रामबाबू मिश्रा ने जो काम गिनाये, सुनकर वास्तव में लगा कि निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ जन सेवा में तत्पर रहें
पूर्व चेयर मैन रामबाबू मिश्रा ने बताया कि लालकुआं में पहले मात्र एक इन्टर कालेज होता था, जो दो पालियों में चलता था। एक पाली में छात्र तो दूसरी पाली में छात्राएं पढ़ती थी। वह बड़ी समस्या थी और लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री हरीशचन्द्र दुर्गापाल की मदद से और तब के मुख्यमंत्री हरीश रावत की कृपा से लालकुआं नगर क्षेत्र में बालिकाओं के लिए अलग इन्टर कालेज मंजूर करवाया । एक करोड़ 50 लाख की लागत से शिक्षा विभाग द्वारा ही टैंडर प्रक्रिया से लेकर भवन निर्माण तक सारा काम खुद कराया ताकि किसी भी प्रकार से गुणवत्ता प्रभावित न होने पाये।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं के शिक्षकों ने की प्रधानाचार्य परीक्षा करायें जाने कि मांग बताया कि यह छात्र हित में है जरूरी।

इसी क्रम में भविष्य के विकास को ध्यान में रखते हुए लालकुआं में राजस्व विभाग की खाली पड़ी जमीन पर जो अवैध कब्जे हो गये थे, उनको हटवाया और आगे चलकर अवैध कब्जे न होने पाए, यह सुनिश्चित किया गया । नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओ की भारी परेशानी को देखते हुए वार्ड संख्या एक में 10 बैड का एक अस्पताल बनवाया, जिसमें 4 – 5 अच्छे डॉक्टरों की तैनाती करवाई जो लगातार जनता को अपनी सेवाएँ देते आ रहे हैं। अस्पताल में एलोपैथी चिकित्सा के साथ ही आयुर्वेदिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करवाई ।
श्री मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2012 से ही नगर में 100 कमरों वाला एक आवासीय परिसर का निर्माण प्रस्तावित था, परन्तु नहीं बन पाया था। अपने कार्यकाल में उन्होंने सरकार से 3 करोड़ रुपए स्वीकृत कराकर यह कार्य पूरा करवाया। इसी के साथ नगर निकाय कोष से एक करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से एन डी तिवारी बारात घर RES के माध्यम से बनवाया और इस तरह आम आदमी को भी सहूलियत देने का प्रयास किया गया।
रामबाबू मिश्रा ने यह भी बताया कि वर्ष २०११-२०१२ से नगर में एक काम्पलेक्स मार्केट निर्माण का प्रस्ताव था, जिसमें कोई प्रगति नहीं हुई थी । चेयर मैन बनने के बाद उन्होंने तहसील के समीप इसका भी निर्माण कराया । उन्होंने कहा दस पक्की दुकाने भी बनवाई गयी। आम लोगों की सुविधा के मद्देनजर एक स्वर्ग वाहन की व्यवस्था भी कराई गयी। श्री मिश्रा ने आगे बताया कि लोगो की परेशानी को देखते हुए मुक्तिधाम में क्रिया शाला निर्माण के साथ ही एक टिन शेड का भी निर्माण कराया । इसके अलावा मुख्यमंत्री योजना से 35 लाख की लागत से वार्ड-३ में एक कब्रिस्तान बनवाया । उन्होंने बताया कि शमशान घाट पर अपने नाम से बिजली का एक ट्रांसफारमर लगवाया , जिसका बिजली बिल 1200 से 1500 रुपये लगातार वह स्वयम् वहन करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं नगर के अलग-अलग वार्डों के लिए 14 ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए मुख्यमंत्री से घोषणा करवाई और तय समय पर यह कार्य पूरा करवा कर बिजली की समस्या का समाधान करवाया ।
यूँ तो अपने पांच साल के कार्यकाल की रामबाबू मिश्रा ने और भी कई उपलब्धिया गिनाई, लेकिन जनता से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु उन्होंने अनेक छोटे-छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कार्य किये। गर्मी व लू से आम गरीबों को निजात दिलाने के लिए सभी सातों वार्डों में वाटर कूलर लगवाये
अपनी विकास गाथा को आगे बढ़ाते हुए रामबाबू मिश्रा ने बताया कि उन्होंने नगर के व्यस्ततम थाना चौराहे पर एक हाई टैक शौचालय का निर्माण करवाया तथा मलीन बस्तियों में लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर निकाय से अनेक शौंचालय बनवाये । इसके अलावा पूरे नगर में जगह – जगह लाइट्स की स्थाई व्यवस्था करायी । कमोवेश सभी वार्डो में नाली निर्माण, सफाई व्यवस्था, गलियों में टाइल्स लगाने तथा आवा – गमन सुगम करने जैसे बहुत सारे कार्य करवाये गये।
रामबाबू मिश्रा ने आगे बताया कि लालकुआं में मालिकाना हक का मुद्दा काफी गम्भीर रहा है। पूर्व में उनके प्रयास से बहुत से लोगों का इस दिशा में काम हुआ लेकिन बाद में राज्य सरकार बदल जाने से मालिकान हक की प्रक्रिया ठप्प हो गयी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में तेजी से कार्य किया जायेगा और 2008 के सर्वे में जो लोग छूट गये थे, बन्दोबस्ती विभाग द्वारा उनका फिर से सर्वे कराना पहली प्राथमिकता रहेगी ।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में जो कर्मचारी वर्षों से ठेकेदारी प्रथा में या फिर संविदा में कार्य करते आ रहे हैं, उन्हें नियमित करना अव्यावश्यक है और इस दिशा में वह गम्भीरता पूर्वक तथा पूर्ण   सहानुभूति के साथ कार्य करेंगे। इसी के साथ नगर का सीमा विस्तार कर नगर पालिका बनाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा । उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं, रोजगार एवं भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर अब नगर पंचायत का नगर पालिका के रूप में विस्तार नितान्त आवश्यक हो गया है। यद्यपि पूर्व में भी इस दिशा में प्रयास हुए थे, परन्तु कतिपय कारणों से परिणाम नहीं मिल सका । यदि जनता एक बार फिर मौका देगी तो वह अपने इस सपने को अवश्य पूरा करेंगे।
श्री मिश्रा ने आगे बताया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने सैंचुरी मिल के सहयोग से गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण करवाया, वार्ड 2 और 3 में तथा खड्डी मोहल्ला गुरुद्वारे के समीप इण्डिया मार्का हैंडपंप लगवाये, नगर में आम लोगों के लिए अम्मा भोजनालय स्थापित करवाया तथा दुग्ध उत्पादकों में तकनीकी व व्यावहारिक कौशल विकास की दृष्टि से वी आई पी गेट के पास दुग्ध डेरी का एक प्रशिक्षण केन्द्र खुलवाया । उन्होंने कहा कि बंगाली कालोनी, हाथीखाना, बजरी कम्पनी व खड्डी मोहल्ला की जो भी समस्याएं हैं उनको दूर किया जायेगा। श्री मिश्रा ने बताया कि शमशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनवाने का उनका पूर्व का सपना अधूरा रह गया था, लेकिन इस बार यदि नगर की जनता का सहयोग रहा तो यह सपना भी अवश्य पूरा होगा।
लालकुआं में बाईपास की आवश्यकता और सम्भावना पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सहयोग से लालकुआं के भवन स्वामियो तथा व्यावसायियों को नुकसान से बचाने के लिए हाईवे निर्माण में 18 मीटर का मानक पास कराया गया था, जो अभी तक बना हुआ है। फिर भी यदि हाईवे अथॉरिटी द्वारा कोई परेशानी खड़ी की गयी तो फिर पूरी ताकत से बाईपास निर्माण की मॉग की जायेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती जन समस्याओ को देखते हुए अब मौजूदा प्रा० स्वास्थ केन्द्र का उच्चीकरण भी जरूरी हो गया है और यात्रियो की सुविधा के मद्देनजर भविष्य में यहाँ बस अड्डे की मॉग पर विचार किया जायेगा। लोगों की हर छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर बेहद संजीदा श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि बीते 20-25 वर्षों से हाउस टैक्स ट्रान्सफर व विजली बिल ट्रांसफर के काम नहीं हो पा रहे थे जिससे भवन, दुकान आदि की खरीद अथवा अन्य स्थितियों में बड़ी समस्याएं खड़ी हो रही थी । उन्होंने अपने कार्यकाल में इस समस्या को गम्भीरता से लिया और 150 ऐसे बिल काबिज के नाम कराये और व्यवस्था का सरलीकरण भी किया गया।
नगर की जनता के नाम संदेश के बाबत पूछे जाने पर रामबाबू मिश्रा ने अपनी ईमानदार व कर्मठ छवि के अनुरूप एक अनुभवी जनप्रतिनिधि की भाँति कहा कि लालकुआं की जनता उनके विकास कार्यों व विकास के विजन को भली प्रकार से जानती है । नगरवासियों के लिए बहुत कुछ करने का मन है । यदि जनता उनको एक और मौका देगी तो वह अधूरे छूटे कार्यों को पूरा करने तथा नई योजनाओं पर काम करने की दिशा में सदैव तत्पर रहेंगे।
मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad