सक्षम प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त ने दिव्यांग आयुक्त को भेंट की ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक

ख़बर शेयर करें

+ दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिव्यांग आयुक्त से मिलने पहुंचे थे ललित पन्त
+ सलाहकार बोर्ड की बैठकें समयबद्ध तरीके से कराने की रखी मॉग
—————————————-
देहरादून ( उत्तराखण्ड ), सक्षम प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त ने आज यहां दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर दिव्यांग आयुक्त उत्तराखण्ड प्रकाश चन्द्र से मुलाकात की और
तमाम समस्याओं के त्वरित व व्यावहारिक समाधान किये जाने पर विचार – विमर्श किया ।
इस दौरान श्री पन्त द्वारा दिव्यांग आयुक्त को ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक भी ससम्मान भेंट की गयी। पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर दिव्यांग आयुक्त ने पुस्तक के लेखक का धन्यवाद किया और प्रकाशक श्री ललित पन्त का आभार व्यक्त किया ।
दिव्यांग आयुक्त उत्तराखण्ड प्रकाश चन्द्र के साथ सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त और दिव्यांग सलाहकार बोर्ड सदस्यों की तमाम समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ और उनके त्वरित समाधान पर जोर दिया गया ।

बैठक में मुख्य रूप से दिव्यांगों के लिए बैकलॉग विशेष भर्ती अभियान चलाये जाने, दिव्यांग सलाहकार बोर्ड बैठक शीघ्र कराये जाने और समयबद्ध तरीके से बैठकें कराने, देहरादून में दिव्यांग भवन बनाये जाने, सलाहकार बोर्ड सदस्यों के लिए उचित मानदेय निर्धारित करने, दिव्यांगों को योग्यतानुसार रोजगार परक कार्यों से जोड़ने समेत अनेक अन्य मॉगों पर विचार – विमर्श किया गया और समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग रखी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्र के बेसहारा गौवंश से बढ़ रही समस्याओ के समाधान के लिए एसडीएम से मिला सामाजिक कार्यकर्ताओ का शिष्टमंडल

इस अवसर सक्षम प्रान्त अध्यक्ष एवं दिव्यांग सलाहकार बोर्ड सदस्य ललित पन्त के अलावा सदस्य एस पी चौहान, सदस्य कवीन्द्र कार्की, सक्षम पिथौरागढ़ अध्यक्ष विनोद डुगरियाल, राजू राणा आदि उपस्थित थे।
मदन जलाल मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad