धरने के 50 दिन पूरे होने पर प्रसिद्ध जनकवि बल्ली सिंह चीमा धरना स्थल पर पहुंचकर जनगीतों के माध्यम से समर्थन करेंगे

ख़बर शेयर करें

5 अक्टूबर
हल्द्वानी

कल धरने के 50 दिन पूरे होने पर प्रसिद्ध जनकवि बल्ली सिंह चीमा धरना स्थल पर पहुंचकर जनगीतों के माध्यम से समर्थन करेंगे, भाकपा माले राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी भी शामिल होंगे
• मजदूर किसान एकता किसी भी आंदोलन की बुनियाद
• अनिश्चितकालीन धरना 49 वें दिन भी जारी रहा

बागजाला वासियों को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना बागजाला में 49 वें दिन भी जारी रहा।

धरना स्थल पर पहुंचे ऐक्टू ट्रेड यूनियन नेताओं धन सिंह गड़िया और मनोज आर्य ने कहा कि, मजदूर किसान एकता किसी भी आंदोलन की बुनियाद होती है। बागजाला के आंदोलन में जिस तरह मजदूरों किसानों की मजबूत एकता दिखाई दे रही है वह इस आंदोलन की जीत की गारंटी है।

कल 6 अक्टूबर को बागजाला के अनिश्चितकालीन धरने के ऐतिहासिक 50 दिन पूरे हो रहे हैं इस अवसर जनकवि बल्ली सिंह चीमा धरना स्थल पर पहुंचकर जनगीतों के माध्यम से समर्थन करेंगे, 50 वें दिन के धरने में भाकपा माले के उत्तराखण्ड राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी भी समर्थन के लिए पहुंचेंगे।

49 वें दिन के धरने में आनन्द सिंह नेगी, धन सिंह गड़िया, मनोज आर्या, वेद प्रकाश, गोपाल सिंह बिष्ट, मनी राम, गोकुल प्रसाद, प्रेम सिंह नयाल, हरक सिंह बिष्ट,मो फैजान, विमला देवी, पार्वती देवी, दीवान राम, कृष्ण कुमार, पारवती देवी, डी राम, सोहन लाल, सलमा, साहिल, पुष्पा देवी, चम्पा देवी, मुन्नी देवी तुलसी देवी, हीरा देवी, चन्दन सिंह मटियाली, भोला सिंह, दौलत सिंह, नीमा देवी, हेमा देवी, दीपा देवी, प्रतिमा देवी, दिनेश चन्द्र, वासुदेव, ललित प्रसाद, महेश राम, दीवान सिंह, वर्गली, गणेश राम, मिथलेश, मीना भट्ट,बसीम अहमद, मासूक अली, दिव्या आर्या, सीमा आर्या, हेमा आर्या, रेखा देवी, नन्दी देवी आदि शामिल रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad