पी एम श्री अटल उत्कृष्ट एस बी एस एम राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट में मनाया गया हरेला पर्व

ख़बर शेयर करें

 

नैनीताल
विद्यालयी आदेशों के अनुसार यू ट्यूबर जीवन खोलिया के सहयोग से प्रधानाचार्य आशुतोष साह के नेतृत्व में पी एम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज, पतलोट, नैनीताल में हरेला पर्व का आयोजन किया गया। इसमें जीवन खोलिया द्वारा उपलब्ध करायें गये 100 से 120 के लगभग फलदार पेड़ व मेडिसिन पौधे छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय में लगायें गये।
मुख्य रूप से सुरई के 30 लगभग, देवदार के 10 लगभग, उतीस के 2 लगभग, तिमर के 5 लगभग, आम के 5 लगभग, अखरोट के 2 लगभग, बुरांश के 6 लगभग, बांज के 30 लगभग, हजारी फूल के 10 लगभग, पैयाँ का 1 पौधा आदि लगायें गये।
इस वृहत आयोजन में हरेला पर्व की इस वर्ष की थीम “एक पेड़ मां के नाम” थी।
प्रधानाचार्य आशुतोष साह द्वारा पर्यावरण पर ग्लोबल वार्मिंग, ग्लेसियरों का पिघलना, क्लाइमेट परिवर्तन, ताप परिवर्तन आदि पर चिन्ता व्यक्त करते हुए वृहद वृक्षारोपण को भविष्य के सुरक्षित होने के लिए एक आवश्यकता बताया। साथ ही कहां कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक है।
इस गतिविधि में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सत्येन्द्र नाथ तिवारी, प्रवक्ता अर्थशास्त्र, बुशरा फ़िरदौस, प्रवक्ता रसायन विज्ञान, कंचन चौहान, प्रवक्ता हिन्दी, मुन्नी देवी, प्रवक्ता राजनीति विज्ञान, शेर सिंह बिष्ट प्रवक्ता जीव विज्ञान, निशा चन्याल विज्ञान शिक्षिका, पुष्पा गैड़ा कला शिक्षिका, ममता आर्या सामाजिक विज्ञान शिक्षिका आदि ने भी प्रतिभाग किया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad