काव्य *राष्ट्र सर्वोपरि*

ख़बर शेयर करें

 

(डॉ.सुधाकर आशावादी-विनायक फीचर्स)

प्रथम राष्ट्र है और न दूजा केवल यह संकल्प
आतंकी मर्दन करने युद्ध भी एक विकल्प
चहुँ ओर षड्यंत्र रचे दुश्मन ग़द्दारी चालों से
हमें निपटना आस्तीन में छिपे हुए भालों से।

यह भी पढ़ें 👉  विज्ञान के संवाहक महान वैज्ञानिक डॉ. जयंत विष्णु नार्लीकर

राजनीति के संरक्षण में घुसपैठ हुई आसान
ग़द्दारों की भीड़ बढ़ गई मुश्किल हुई पहचान
एक युद्ध शत्रु से लड़ना, दूजा कुछ ग़द्दारों से
जासूसी जो करें देश में,दुश्मन के यारों से।

यह भी पढ़ें 👉  विज्ञान के संवाहक महान वैज्ञानिक डॉ. जयंत विष्णु नार्लीकर

राष्ट्र सुरक्षित रहे सदा यह संकल्प हमारा है
जिसे देश के वीरों ने ही अपने उर में धारा है।
मातृभूमि की रक्षा हेतु स्वयं को हम तैयार करें
ग़द्दारों को सबक़ सिखाएँ, करें वार पर वार करें। *(विनायक फीचर्स)*

Ad