श्री गणेश जी की शोभायात्रा ने लालकुआँ में बिखेरी आध्यात्मिक रौनक

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ / देवताओं में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी के पूजन से इस बार लालकुआँ की आध्यात्मिक रौनक से चारों ओर श्री गणेश जी की भक्ति का संचार रहा गणेश भक्तों ने बड़े ही मनोयोग से गणेश पूजन में अपने आराधना के श्रद्वा पुष्ण श्री गणेश जी के चरणों में अपित किये

इसी क्रम में मंगलवार को उमासुत श्री गणपति महाराज की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गयी जिसमें सैकड़ों भक्तों ने झूमझूम कर प्रभु श्री गणेश जी का यशोगान किया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा में बेहद उत्साह छाया रहा गणपति बप्पा मोरया, तेरी कृपा से मेरा सब काम हो रहा, जय श्री गणेश, के जयघोष के साथ शोभायात्रा के पश्चात प्रतिमां को जल में विसर्जित किया गया।

उल्लेखनीय है, कि यहाँ लालकुआं के अम्बेडकर नगर में हर वर्ष गणेश वंदना धूमधाम से आयोजित होते आ रही है स्थानीय भक्त बड़ी ही श्रद्धा के साथ भगवान गणेश की स्तुति करते है यहाँ आयोजित चार दिवसीय गणपति महोत्सव का इस वर्ष भी भव्य समापन मंगलवार को हुआ। हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री गणेश की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान गणपति जी महाराज के भक्तों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर आतिश बाजी कर खुशी जाहिर की। वहीं डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर भक्त झूमते व थिरकते हुए वे शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा लालकुआं नगर से होते काठगोदाम स्थित रानीबाग पहुंची जहां पर भक्तों ने श्रद्धा भाव से गणपति जी महाराज की प्रतिमा को नदी में प्रवाहित कर जल देवता को समर्पित किया।
इस दौरान नगर क पूर्व मंदिर में हवन यज्ञ कर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
वही विसर्जन यात्रा का मुख्य आकर्षण राधे कृष्ण, शिव पार्वती और अघोरी की झांकी रही। शोभायात्रा व गणेश पूजन को भव्यता प्रदान करने में विशेष परिश्रम करने वाले युवा पत्रकार मुकेश कुमार व उनके समस्त सहयोगियों की लोगों ने जबरदस्त प्रशंशा की शोभायात्रा में नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान,कांग्रेस नेता कमलेश यादव, समाजसेवी कुदन सिंह कनवाल,व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट,व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नन्दन सिंह राणा,युवा जागरण कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, गौरव गुप्ता,विनोद अग्रवाल, ममता चौहान, नवीन मेर, आशु अग्रवाल, अमित कुमार शंकर, रिंकू सिंह,सुनील बर्मा ,अनिल कुमार, पिंकू चंद्रा,आदि थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad