पण्डित पन्त जयन्ती समारोह की शानदार सफलता में सरकार व प्रशासन की भूमिका अत्यंत सराहनीय : गोपाल रावत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ( नैनीताल ), महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त की 137 वीं जयन्ती सम्पूर्ण देश भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई । इस पावन अवसर पर उत्तराखण्ड में जयन्ती समारोह को सफल बनाने में उत्तराखण्ड सरकार के साथ ही राज्य के प्रत्येक जिला प्रशासन द्वारा जो शानदार भूमिका निभाई गयी, वास्तव में वह अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है। यह बात यहाँ पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त जयन्ती समारोह समिति के मुख्य प्रदेश संयोजक गोपाल रावत ने समिति कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कही ।
गोपाल रावत ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सरकार व प्रशासन के साथ ही सम्भ्रान्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया कर्मियों का जयन्ती समारोह को सफल बनाने में अपेक्षा से कहीं अधिक सहयोग रहा। उन्होंने सभी का आभार जताते हुए कहा कि जिस सम्मान व श्रृद्धा के साथ राज्य के लोगों ने अपने महान नेता को याद किया और देश के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया, वह सचमुच ऐतिहासिक रहा।
गोपाल रावत ने कहा राज्य के लगभग सभी प्रमुख शहरों, कस्बों तथा ब्लाक कार्यालयों में उत्साह एवं जोश के साथ जनता ने भागीदारी की और हर जगह स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ ही राज्य के किसी न किसी माननीय सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने अपनी प्रशंसनीय उपस्थिति दर्ज कराई ।
श्री रावत ने कहा पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त जयन्ती समारोह समिति इस शानदार समारोह की ऐतिहासिक सफलता के लिए सभी का आभार . व्यक्त करती है।
विदित रहे कि बीते दिवस 10 सितम्बर को भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पण्डित गोबिन्द बल्लभ . पन्त की 137 वीं जयंती पूरे देश में मनाई गयी। कुमाऊँ में भी इस अवसर पर सर्वत्र समारोह की धूम देखी गयी।
अल्मोड़ा में केन्द्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा उपस्थित रहे तो नैनीताल में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी और हल्द्वानी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट शानदार समारोह का हिस्सा बने। इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्रों से विधायकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । सभी ने पण्डित पन्त के जीवन संघर्ष और कार्यों को समाज तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किये।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad