खटीमा। रिम्पी बिष्ट
समर्पण व जुनून जब हद से गुजर जाता है, तब टेलेंट को मिलती है, ऊंची उड़ान।
जी हां! हुनरबाज उसी ऊंची उड़ान का मंच साबित हुआ।
खचाखच भरे बंधन बैंकट हॉल खटीमा में द राकेश डांस एकेडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नृत्य
प्रतियोगिता हुनरबाज(उत्तराखंड की शान), सीजन-3 में नृत्य के हुनरबाजो ने अपने नृत्य से सभी को प्रभावित किया। यहां नृत्य के सीनियर वर्ग में विनर बने रुद्रपुर के अभय, जबकि दूसरा-विजय व तीसरा-रश्मि रही। यहां जूनियर वर्ग में प्रथम-कामिल, दूसरा-किंजल, तीसरा-पलक बनी, सब जूनियर में प्रथम- विधि, दूसरा- जानवी, तीसरा-आदित्या बने।
जबकि किड्स मॉडलिंग में प्रथम- आराध्या नैनवाल, दूसरा-अराध्या राणा, तीसरा- द्रक्षा बने।
सिंगिंग प्रतियोगिता की चेम्पियन दिव्यांशी गुसाईं बनी, जबकि दूसरा-शिवांशु मेहता व तीसरा-मनप्रीत कौर रही।
यहां निर्णायक- बादल सक्सेना, पंकज कुमार व आलिया सिद्दकी थे।
कार्यक्रम का संचालन- रिम्पी बिष्ट व पंकज गोस्वामी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आरिफ खान, विशिष्ट अतिथि नागेश दुबे, लवजीत कौर संधू, सुनील रैदानी, जितेंद्र पारुथी, केसर पारुथी, महेंद्र प्रताप, मोहिनी पोखरिया, गुरप्रीत सिंह, राहुल कुमार व बिट्टू टाइगर ने विजेताओं को पुरुस्कृत करते हुए कहा खटीमा के सांस्कृतिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमो को प्रोत्साहन देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो से प्रतिभागियों में समाज मे अपनी पहचान बनाने व आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजको की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में सेलिब्रेटी गेस्ट सोनी टीवी के सिंगिंग रियल्टी शो सुपर स्टार सिंगर(सीजन-3) के रनर अप क्षितिज सक्सेना ने अपनी मखमली आवाज से सभी को झूमने में मजबूर कर दिया।
यहां मॉडलिंग आइकॉन टीवी शो किसमे कितना है दम के विनर एकम सिंह संधू ने व सिंगर व परफॉर्मर निर्मल जोशी व राकेश डांस एकेडमी के समूह नृत्य की प्रस्तुति ने चार चांद लगाए।
इस अवसर कार्यक्रम के डायरेक्टर राकेश कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यो व जिला के 145 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का मनमोहक प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के लिए भविष्य में सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियां जनहित में जारी रहेगी।











लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें