प्रतिष्ठान के स्वामी योगेश पन्त व श्रीमती ज्योति पन्त ने सपरिवार की पूजा-अर्चना
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पण्डित लक्ष्मी दत्त जोशी ने विधिवत सम्पन्न कराए पूजन कार्यक्रम
स्वामी मोहनाचार्य महाराज की दिव्य उपस्थिति में भक्तिमय हुआ दीपोत्सव वातावरण
दीपोत्सव में देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, पूर्व दर्जा मंत्री ललित पन्त एवं मौजूदा दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा की रही गरिमामयी उपस्थिति
हल्द्वानी ( नैनीताल ) ।
उत्तराखण्ड की प्रतिष्ठित कम्पनी, गायत्री एअरकॉन प्रा० लि० के पंचायत घर( हल्द्वानी ) स्थित प्रतिष्ठान में गुरुवार को पूजा-अनुष्ठान के साथ भव्य दीपोत्सव मनाया गया
भव्य दीपोत्सव के शुभारम्भ पर प्रतिष्ठान के स्वामी योगेश पन्त व श्रीमती ज्योति पन्त ने अपने परिवार के साथ श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की । पूजन- अनुष्ठान के समस्त कार्यक्रम सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पण्डित लक्ष्मी दत्त जोशी द्वारा सम्पन्न कराए गए।
इस पावन अवसर पर आध्यात्मिक जगत के महान सन्त व वैदिक विद्वान मोहनाचार्य जी महाराज की दिव्य उपस्थिति से दीपोत्सव का सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा । प्रतिष्ठान के स्वामी योगेश पन्त व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती ज्योति पन्त ने सपरिवार मोहनाचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए, योगेश पन्त ने कहा कि महाराज जी के इस दीपोत्सव में पधारने से उनका परिवार धन्य हो गया । योगेश पन्त ने कहा कि मोहनाचार्य महाराज का आशीर्वाद एवं स्नेह सदैव उनके परिवार के साथ रहा है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के प्रत्येक धार्मिक आयोजन में, एक सूचना मात्र से मोहनाचार्य महाराज अपने तमाम कार्यक्रम छोड़कर अपना आशीर्वाद देने अवश्य पधारते हैं, यह सब महाराज जी के पवित्र स्नेह को ही दर्शाता है। योगेश पन्त ने कहा मोहनाचार्य जी महाराज के दिव्य सानिध्य में सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान स्वतः ही एक अलौकिक आनन्द की अनुभूति होती है और सम्पूर्ण वातावरण ही आनन्दमय एवं भक्तिमय रहता है। योगेश पन्त व ज्योति पन्त ने महाराज जी समेत सभी उपस्थित सम्भान्त जनों व व्यापारी मित्रों का आभार प्रकट करते हुए सभी को दीपोत्सव की बधाई दी और सभी के स्वस्थ व सुखी जीवन के लिए मंगल कामना की ।
गुरुवार को आयोजित इस भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, दर्जा राज्य मंत्री शंकर सिंह कोरंगा तथा पूर्व दर्जा मंत्री एवं सक्षम के प्रान्तीय ( उत्तराखण्ड )अध्यक्ष ललित पन्त की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में बड़ी धूमधाम रही और आस-पास उत्साह का वातावरण रहा ।
श्री कुंवर ने कहा कि मोहनाचार्य महाराज की उपस्थिति में आयोजित इस शानदार समारोह में प्रतिभाग करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। हुकुम सिंह कुंवर ने प्रतिष्ठान के स्वामी योगेश पन्त के ससम्मान आमंत्रण पर उनका धन्यवाद किया और आभार जताया ।
दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा ने भी दीपोत्सव में आमंत्रित करने के लिए पन्त परिवार का धन्यवाद किया और सभी उपस्थित लोगों को दीपावली की अग्रिम बधाई दी ।
सक्षम के प्रान्तीय अध्यक्ष ललित पन्त ने मोहनायार्य महाराज द्वारा सनातन संस्कृति के उन्नयन में सतत योगदान के लिए उनका आभार जताया । उन्होंने कहा विद्वान चिन्तक व विचारक मोहनाचार्य जी आध्यात्मिक जगत के दुर्लभ सन्तों में से एक हैं। उनकी दिव्य उपस्थिति से यह दीपोत्सव आनन्ददायक रहा ।
इस अवसर पर उक्त सम्भ्रान्त जनों के अलावा धीरज पंत व डी सी जोशी व अनेक व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें