+ मन्दिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार एवं मुख्य पुजारी आचार्य चन्द्रशेखर जोशी ने किया अंजनी सिह का स्वागत
+ श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सैचुरी के सी ई ओ द्वारा यहाँ पूजन-अर्चन किये जाने से विशेष चर्चा में आया शक्ति स्थल
लालकुआं ( नैनीताल ), कुमाऊं के प्रवेश द्वार लालकुआं स्थित माँ अवन्तिका देवी शक्ति स्थल की पौराणिक, आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्ता पर शीघ्र ही एक फिल्म डाक्यूमेंटरी बनाई जायेगी।
यह बात आज यहाँ धार्मिक, सांस्कृतिक व पौराणिक मामलों में डाक्यूमेंटरी तथा छोटी फिल्में बनाने वाले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक अंजनी कुमार सिंह ने यहाँ अवन्तिका मन्दिर पहुंचने पर कही। उन्होंने कहा कि मॉ अवन्तिका शक्ति स्थल की बीते दिवस समाचार पत्रों व न्यूज पोर्टलों में बड़ी चर्चा सुनने के बाद उनके मन में मॉ के दर्शन की उत्सुकता जगी,
इसलिए आज मन्दिर दर्शनार्थ पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
बता दें कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सैंचुरी मिल के सी ई ओ अजय कुमार गुप्ता अपनी धर्म पत्नी श्रीमती निधि गुप्ता के साथ मॉ अवन्तिका मन्दिर में जलाभिषेक, दर्शन, पूजन व अर्चन हेतु पहुंचे थे। उनके साथ मिल के वाइस प्रेसिडेंट सतीश चन्द्रा भी मन्दिर पहुंचे थे।
इस बात की समाचार पत्रों में तथा न्यूज पोर्टल में अच्छी खासी चर्चा रही, इसी अनुक्रम में डॉक्यूमेंटरी निर्माता अंजनी सिंह भी यहाँ आज पहुंचे थे।
इससे पहले मॉ अवन्तिका मन्दिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार तथा मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य चन्द्रशेखर जोशी द्वारा अंजनी सिंह का स्वागत किया गया।
अंजनी सिह द्वारा फिल्म डॉक्यूमेंटरी बनाने की इच्छा जाहिर किये जाने के बाद अध्यक्ष श्री रजवार ने कहा कि प्रस्ताव बहुत स्वागत योग्य है, इस बाबत शीघ्र ही मन्दिर समिति की बैठक कर पूरी रूपरेखा तय कर अंजनी सिंह को अवगत करा दिया जायेगा। इस पर अंजनी सिंह ने कहा कि नवरात्रि में डॉक्यूमेंटरी निर्माण का प्रयास रहेगा, जिसमें स्थानीय भक्तों खासकर मातृशक्ति तथा मन्दिर के पुजारी व समिति पदाधिकारियों की सहभागिता से फिल्मांकन किया जाएगा ।
इस मौके पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार के अलावा पुजारी आचार्य चन्द्रशेखर जोशी, गोमुख से कॉवड लेकर लौटे महान शिव भक्त मोहन चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व ग्राम प्रधान इन्द्र सिंह बिष्ट, निवर्तमान ग्राम प्रधान बी डी खोलिया, ललित सुयाल, महेश तिवाड़ी, हरीश बिरखाणी, भुवन, गोकुल ततराड़ी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मदन जलाल मधुकर



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें